City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के इस रिक्शेवाले से क्या है पीएम मोदी का संबंध, पत्र लिखकर देते हैं जवाब

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार के इस रिक्शेवाले से क्या है पीएम मोदी का संबंध, पत्र लिखकर देते हैं जवाब

सिटी पोस्ट लाइव : आपने प्रधानमंत्री को किसी विभाग या अधिकारी को पत्र लिखते ज़रूर देखा होगा लेकिन अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी मामूली रिक्शेवाले को पत्र लिखे तो हैरान बिल्कुल एक ऐसे ही रिक्शेवाले से पीएम पत्र द्वारा बातचीत करते है। बता दे कि बिहार के खगड़िया जिला के गोगरी प्रखंड के पासवान टोला, वार्ड नंबर-17 में रहने वाले शंभू पासवान से पीएम मोदी का एक अलग ही लेटर कनेक्शन है। शंभू पीएम को पत्र लिखते है और पीएम भी शंभू के हर पत्र का जवाब देते है। पीएम को शंभू ने एक बार नहीं पांच बार पत्र लिखा है और पांचो बार पीएम मोदी का फीडबैक भी आया है इसी के साथ पीएम मोदी ने शंभू की हर समस्या का समाधान भी किया।

ज़िले के रिक्शेवाले शंभू पासवान ने नव वर्ष में भी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी। जिसका जवाब भी पीएम मोदी ने कुछ इस तरह लिख कर दिया ‘ श्री शंभू पासवान जी, नववर्ष की शुभकामनओं के लिए धन्यवाद. नया साल नई उमंग और नई उम्मीदें लेकर आता है. आशा करता हूं कि नववर्ष 2019 आपके लिए खुशियां लेकर आए और आपकी सभी आकांक्षाएं पूरी हो.’

आपको बताए कि कैसे पीएम मोदी और रिक्शेवाले शंभू पासवान का लेटर कनेक्शन की शुरुआत हुई। रिक्शा चालक शंभू पासवान का पत्र लिखने के पीछे का कारण शंभू की बीमार पत्नी का इलाज करना था। दरअसल 2016 में शंभू अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने में आर्थिक रूप से लाचार होगये थे जिसके बाद उन्होंने बड़ी उम्मीदों से पीएम मोदी को पहली बार पत्र लिख मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद पीएमओ ऑफिस से ज़िले के डीएम को शंभू की बीमार पत्नी के इलाज की बात की गई और इलाज भी सुचारु रूप से हुआ। पीएम की तरफ से इस तरह की मदद से शंभू पासवान और आस-पड़ोस के लोग बेहद खुश है और गर्व मसहूस करते हैं।

नई दिल्ली से सना फिरोज़ की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.