City Post Live
NEWS 24x7

अनंत सिंह के गढ़ पंडारक टाल में ललन सिंह की सभा, 7 फ़रवरी को है विशेष तैयारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अनंत सिंह के गढ़ पंडारक टाल में ललन सिंह की सभा, 7 फ़रवरी को है विशेष तैयारी

सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदावां में रैली करने के बाद अब JDU की तैयारी उनके गढ़ पंडारक टाल में उन्हें घेरने की है. 7 फरवरी को JDU की तरफ से एक विशाल सभा का आयोजन मोकामा के टाल ईलाके में किया जा रहा है.JDU की इस प्रस्तावित बैठक को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी की शुरुआत हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार पंडारक के सिल्दही गांव की सभा में 25000 से अधिक लोगों के जुटान का लक्ष्य रखा गया है. सभा से पहले बहुत बड़ा रोड शो भी आयोजित किया जाना है.

 मुंगेर  लोकसभा क्षेत्र के  अथमलगोला प्रखंड से ही रोड शो शुरू होगा. सबनीमा से लेकर पंडारक टाल के सिलदही गांव तक हजारों गाड़ियां रोड शो में शामिल होंगी. इस कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह अभिनंदन भी किया जायेगा. गौरतलब है कि पंडारक टाल को अनंत सिंह का अभेद्य गढ़ माना जाता है. पंडारक टाल, बेलछी, घोसवरी प्रखंडों के बदौलत ही अनंत सिंह राजनीति में अपनी मजबूत वजूद बनाए हुए है. वहीं जब से उनके द्वारा मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है जेडीयू और उनके बीच ठन गई है. दोनों ओर से शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी है.

गौरतलब है कि आज अनंत सिंह एकबार फिर से मुंगेर पहुँच गए हैं. आज मुंगेर में हाथी-घोडा और बंद बाजे के साथ अनंत सिंह पहुँच रहे हैं. भले अभी तक कांग्रेस ने उनका सीट फाइनल नहीं किया हो लेकिन उनका चुनाव प्रचार आज से शुरू हो गया है. अनंत सिंह मुंगेर में ललन सिंह के घेराबंदी करने में तो अनंत सिंह मुंगेर में ललन सिंह की घेराबंदी करने में जुटे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.