राम मंदिर पर फिर बोले नीतीश-‘कोर्ट या आपसी सहमति से हीं होगा समाधान, कोई कुछ भी कहता रहे’
सिटी पोस्ट लाइवः राम मंदिर को लेकर बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपना स्टैंड एक बार फिर साफ किया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर जेडीयू का स्टैंड साफ है, या तो कोर्ट इसका फैसला करेगी या फिर आपसी सहमति से इस विवाद का हल निकलेगा। इसे लेकर कोई क्या कहता है इससे जेडीयू को कोई लेना-देना नहीं है। लोक संवाद के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में नीतीश ने राहुल गांधी की रैली से लेकर उपेंद्र कुशवाहा पर हुए लाठीचार्ज की घटना तक पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने जानबुझ कर पुलिस को उकसाया था जो कि साफ-साफ दिख भी रहा था. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने किसी को उकसाया नहीं होता तो पुलिस पहले कुछ नहीं करती. डाक बंगला चैराहा पर उपेंद्र कुशवाहा और उनके समर्थकों के साथ हुई घटना के लिए उन्होंने इशारों-इशारों में कुशवाहा पर उकसाने का आरोप लगाया.
Comments are closed.