तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र,बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर उठाया सवाल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. तेजस्वी ने इस पत्र की एक कॉपी अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि – “क्राइम प्रिवेंशन ‘के बजाय बिहार के सीएम आपराधिक संरक्षण में हैं. सीएम की भूमिका जनता की सुरक्षा की रक्षा करने की है, मगर दुर्भाग्य से, वह इस मुख्य कार्य को भूलते जा रहे हैं.”
इसके साथ ही तेजस्वी ने लिखा है कि – “‘ऐसा लगता है कि असामाजिक तत्वों को खुली छूट दे दी गई है ताकि निर्भीक होकर अपराध करते रहे. इन दिनों राज्य भर से दिन दहाड़े कॉन्ट्रैक्ट हत्या, राजनैतिक हत्या, बलात्कार, वसूली के लिए अपहरण, और विभिन्न तरह के अपराध सत्ता के करीब रहने वाले लोगों के समर्थन से हो रहा है, आए दिन ऐसी खबरें आ रही हैं.” राज्य के बेबस और लाचार लोग अब यह मानने लगे हैं कि राज्य में कोई कानून-व्यवस्था का शासन नहीं है और यहां कोई सुरक्षित नहीं है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता से जुड़े लोगों के करीबी इन घटनाओं के पीछे हैं.”
बता दें इन दिनों राजधानी पटना समेत बिहार के तकरीबन हर जिले से क्राइम की खबरें मिल रही है. जिसे लेकर तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. सीवान में जहां पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से एके 47 की गूंज सुनाई दी है. इधर पटना जिले के फतुहा में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
यह भी पढ़ें – कुशवाहा का ‘शिक्षा सुधार जन-जन अधिकार’ के लिए राजभवन मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Comments are closed.