सुशांत बने BPSC टॉपर, दूसरे स्थान पर आमिर और तीसरे स्थान पर श्रेया
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार लोक सेवा आयोग की 60वीं, 61वीं,62वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को सामने आ गया है. सबसे ख़ास बात ये है कि मधुबनी जिले के घोघरडीहा निवासी सुशान्त कुमार चंचल ने टॉप रैंकिंग पाई है. सुशांत फिलवक्त प्रशिक्षु डीएसपी के रूप में राजगीर में ट्रेनिंग ले रहे हैं.दूसरे स्थान पर आमिर और तीसरे स्थान पर श्रेया है.
घोघरडीहा नगर पंचायत के वार्ड नौ निवासी फूल कुमार झा और विशेखा देवी के पुत्र 27 वर्षीय सुशांत कुमार चंचल ने प्रथम प्रयास में 56 से 59 वीं परीक्षा में 88 वां रैंक प्राप्त किया था, अभी राजगीर में प्रशिक्षु डीएसपी के पद पर हैं. नौकरी मिलजाने के वावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी राखी और आखिरकार वो टॉप करने में सफल रहे .
सबसे ख़ास बात ये है कि बिहार लोक सेवा आयोग की 60वीं, 61वीं,62वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तीनो टॉपर सामान्य परिवार से आते हैं. तीनों ने अपने कठिन परिश्रम की बदौलत ये शानदार प्रदर्शन किया है.तीनों के माता पिता का यहीं कहना है कि उन्हें अपने बच्चों पर नाज है. सुशांत कुमार कहते हैं कि किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए केवल नियमितरुप से 8 घंटे पढ़ाई करने की जरुरत है.सुशांत कुमार रिजल्ट से संतुष्ट हैं.तीसरा स्थान पानेवाली श्रेया कहती है कि उन्हें तो उम्मीद ही नहीं थी कि उन्हें तीसरा स्थान मिलेगा.अपनी सफलता का राज बताती हुई वो कहती हैं-‘ परिवार का भरोसा, प्यार और थोड़ी सी मेहनत से उन्होंने यह सफलता पाई है.
Comments are closed.