पटना AIMS में 4 से 8 फरवरी तक फ्री कैंसर चेकअप, चलेगा जागरूकता कार्यक्रम
सिटी पोस्ट लाइव : पटना एम्स में चार से आठ फरवरी तक फ्री कैंसर चेकअप होगा और इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. हर साल कैंसर से लाखों लोगों की हो रही मौत को ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान चलाया जाता है. पटना एम्स की रेडियो थेरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीतांजलि सिंह का कहना है कि इस बीमारी का पता समय पर चल जाता है तो इलाज बेहतर हो सकता है. भारत में हर साल 10 लाख कैंसर के मरीज होते हैं और सात लाख मरीज की मौत हो जाती है.
डॉ. प्रीतांजलि सिंह ने कही. उन्होंने आगे कहा कि खान-पान में बदलाव, बदलती जीवनशैली कैंसर का प्रमुख वजह बनता जा रहा है. चालीस फीसद कैंसर सिर्फ तंबाकू के सेवन से होता है.युवाओं में बढ़ती धूम्रपान की लत कैंसर को बढ़ावा दे रहा है. ये बीमारी सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है. कैंसर की रोकथाम कैसे हो और लोगो में इसके प्रति जागरुकता बढ़े, इसके लिए इंडियन मेडिकल काउंसिल ने इस वर्ष कैंसर दिवस पर थीम ‘आई एम एंड आई विल’ है. जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा बचाव है और आप यदि कैंसर से बचना चाहते हैं तो आपको अपनी जीवनशैली नियंत्रित करनी होगी. इतना ही नहीं, आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान होगा.
डॉ. प्रीतांजलि ने कहा कि चार से आठ फरवरी तक एम्स में जितने भी मरीज ओपीडी में आयेगें, उन मरीजों की स्क्रीनिंग की जायेगी. इन चार दिनों में पीएसए, सीईए, सीए-125, सर्वाइकल, पैंप, स्मीयर, मेमोग्राफी की जांच निःशुल्क की जायेगी. इसके अतिरिक्त जागरूकता पत्र एवं विडियो के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दिया जायेगा. नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जायेगा.