City Post Live
NEWS 24x7

हाजीपुर में केबल ऑपरेटर ने कर ली है आत्म-हत्या, सुसाइड नोट में गंभीर आरोप

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

हाजीपुर में केबल ऑपरेटर ने कर ली है आत्म-हत्या, सुसाइड नोट में गंभीर आरोप

सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली जिले के हाजीपुर से एक केबल ऑपरेटर के द्वारा आत्म-हत्या किये जाने की खबर आ रही है.खबर के अनुसार हाजीपुर के बाघमली ईलाके के केबल ऑपरेटर अनिश कुमार सिन्हा ने ग्राहकों और पे चैनलों के बढ़ते दबाव में आकर अपनी जान दे दी है.केबल ऑपरेटर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है-“पैसों की तंगी और कर्जदारों के तगादे से परेशान होकर मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूँ.पैसों की कमी के कारण कण्ट्रोल रूम से लाइन बंद कर दिया गया है. ग्राहक रोज टार्चर कर रहे हैं.कर्जदार भी सूद को लेकर टार्चर कर रहे हैं. ऐसे में मेरे पास और कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है.इसलिए मेरी मौत का जिम्मेवार मेरे परिवार के किसी सदस्य को नहीं समझा जाए. अपनी मौत के लिए मैं खुद जिम्मेवार हूँ”. पुलिस ने इस सुसीदे नोट को अपने कब्जे में ले लिया है.

मृतक केबल ऑपरेटर के परिजनों का कहना है कि लगातार पे चैनलों का सब्सक्रिप्शन दर बढ़ता जा रहा है.ग्राहक ज्यादा पैसा देने को तैयार नहीं. कण्ट्रोल रूम समय से पेमेंट नहीं करने पर लाइन काट देता है. ग्राहक फोन कर मानसिकरूप से बहुत प्रताड़ित करते हैं.किसी तरह से कर्ज लेकर केबल लाइन चला रहे थे इस उम्मीद के साथ कि आगे चलकर सबकुछ ठीक हो जाएगा.लेकिन जब लगा कि अब सर्वाइवल संभव नहीं तो उन्होंने जान देने जैसा बड़ा फैसला ले लिया.

गौरतलब है कि अपनी परेशानियों को लेकर एक महीने पहले ही बिहार के केबल ऑपरेटर पटना में जुटे थे.उनकी मीटिंग हुई थी. उनका आरोप था कि ट्राई के नए कानून को JIO को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है.नए नियम के बाद केबल का खर्च इतना बढ़ जाएगा कि कोई छोटा केबल ऑपरेटर बचेगा ही नहीं.दरअसल, बॉक्स आ जाने के बाद अब केबल ऑपरेटर सब्सक्रिप्शन में हेरफेर नहीं कर सकते. जितने उनके कनेक्शन हैं, उसी हिसाब से उन्हें पे चैनलों को पेमेंट देना पड़ता है. ऐसे में उनके लिए इस कारोबार में बने रह पाना संभव नहीं रह गया है. केबल ऑपरेटर्स का कहना है कि ये तो अभी शुरुवात है. आनेवाले दिनों में सभी केबल ऑपरेटर्स को आत्म-हत्या करना पड़ेगा .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.