City Post Live
NEWS 24x7

CM नीतीश का ऐलान- वेटेनरी डॉक्टरों को भी मिलेगी सरकारी डॉक्टरों जितनी सैलेरी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

CM नीतीश का ऐलान- वेटेनरी डॉक्टरों को भी मिलेगी सरकारी डॉक्टरों जितनी सैलेरी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बड़ा ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री ने  राज्य के वेटनरी डॉक्टरों को भी सरकारी डॉक्टरों के समान ही वेतन दिए जाने का ऐलान कर दिया है.उन्होंने कहा कि जब आदमी का इलाज करने वाले डॉक्टरों को सरकार उचित वेतन देती है तो पशु का इलाज करने वाले डॉक्टरों को वेतन क्यों नहीं दिया जाए? पटना के ज्ञान भवन में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना की सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को दो बार पकड़े जाने पर पशु मालिकों पर फाइन किया जाएगा. तीसरी बार पकड़े जाने पर पशु को जब्त किया जाएगा.

सीएम ने पशुपालन विभाग को पशु विज्ञान केन्द्र स्थापित करने का भी निर्देश दिया है. नीतीश ने विभाग द्वारा बनाये गये बिहार लाइव स्टाक मास्टर प्लान का विमोचन भी किया और अन्य विभागों को रोड मैप तैयार करने की सलाह भी दी.मुख्यमंत्री के इस ऐलान से पशुपालन विभाग के डॉक्टर बहुत खुश हैं.उनका कहना है कि उनको हे दृष्टि से देखा जाता था. वो भी डॉक्टर हैं लेकिन उन्हें डॉक्टर का ना वेतन मिला और ना ही सम्मान. आज मुख्यमंत्री ने उन्हें डॉक्टर का वेतन देने के साथ सम्मान देने का काम किया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.