City Post Live
NEWS 24x7

पटना : स्कूल के बाहर पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, पुलिस जुटी छानबीन में

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना : स्कूल के बाहर पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, पुलिस जुटी छानबीन में

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के दीघा के मखदुमपुर के पास उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब, लोगों को पता चला कि इंद्र प्रसाद सिंह गंग स्थली उच्च माध्यमिक ज्ञानपीठ में पेड़ से लटकी हुई 25 वर्षीय युवक की लाश है. इस जानकारी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और शव की पहचान करने में जुट गई. लेकिन किसी ने युवक की लाश नहीं पहचानी.

वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही दीघा थाने पहुंची, पुलिस पूरे दल बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बता दें रविवार होने के कारण स्कूल बंद था, इतना ही नहीं वहां किसी गार्ड की तैनाती भी नहीं की गई थी. वहीं पुलिस इस मामले में कई पहलुओं पर तहकीकात कर रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने पेड़ से लटक कर ख़ुदकुशी कर ली या उसकी हत्या कर अपराधियों ने लाश को सुनसान देख पेड़ से लटका कर फरार हो गए.

बहरहाल अब युवक की लाश की शिनाख्त के बाद ही मामला स्पष्ट होने की उम्मीद है कि हत्या है या आत्महत्या. दीघा थानेदार ने बताया की करीब 25 साल के युवक की लाश पेड़ से लटका हुआ मिला है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजे है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. लाश की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.