City Post Live
NEWS 24x7

तेजप्रताप का धरना प्रदर्शन, पप्पू यादव पर गुंडों को पालने का लगाया आरोप

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

तेजप्रताप का धरना प्रदर्शन, पप्पू यादव पर गुंडों को पालने का लगाया आरोप

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले एक महीनों से लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र व् पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपने पूरे फॉर्म में चल रहे हैं. मामला चाहे जनता दरबार का हो या अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलने की. हर काम पूरे सिद्दत से कर रहे हैं. इस काम से न वे चर्चा में बने रहते हैं बल्कि अख़बार की सुर्खियाँ भी इन्ही के नाम से शुरू होती है. रविवार फिर तेजप्रताप अपने छात्र दल के साथ पटना की सड़कों पर निकल पड़े, और पटना के गांधी मैदान स्थित बापू की प्रतिमा के नीचे अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ  गए.

इस दौरान उन्होंन अपने संगठन के छात्र नेता की पिटाई के मामले में कार्रवाई की मांग की. तेजप्रताप अपने संगठन के घायल साथी की मदद के लिए आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने जाप सांसद पप्पू यादव के संगठन पर आरोप लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. समर्थकों के साथ धरना पर बैठने के बाद तेजप्रताप यादव थाने का घेराव करने निकल पड़े. उन्होंने कहा कि वो पटना के सुल्तानगंज थाने का घेराव करेंगे और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पर दवाब बनाएंगे. थाने का घेराव करने के लिए तेजप्रताप गांधी मैदान से सुल्तानगंज थाना के लिए अपने समर्थकों के साथ रवाना हुए.

उन्होंने आज ट्वीट किया-‘नीतीश कुमार जी की सरकार, उनकी पुलिस, उनका महकमा, उनके द्वारा संरक्षित गुंडे-अपराधी, उनके नेता अपराध पर सरकारी पार्टी का काॅपी राईट है। उनके नेता प्रवक्ता कुछ भी कर सकते हैं। दुशासन राज में सब जायज है। दूसरों को गाली दो और अपने पाप छिपाओ यही इनका मंत्र है।’ वहीं तेजप्रताप अपने राजद छात्र दल के कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप जाप के समर्थकों पर लगा रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.