City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा : पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में करीब 70 लाख का शराब बरामद 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

नालंदा : पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में करीब 70 लाख का शराब बरामद 

सिटी पोस्ट लाइव : उत्पाद विभाग और नालंदा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वाहन और नवनिर्मित मकान के शौचालय से करीब 70 लाख रुपए मूल्य के शराब को बरामद किया है। पहली कार्रवाई गिरियक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात में की । जहाँ रैतर पेट्रोल पंप के समीप लावारिस हालत में खड़े ट्रक की तलाशी लेने पर हैरान रह गयी। पुलिस ने ट्रक से 115 कार्टन शराब बरामद करते हुए वाहन को जब्त कर लिया। नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप के समीप एक खड़े ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई गई है।

इसी सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गई जहां से ट्रक में रखें 115 कार्टून विदेशी शराब बरामद करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया गया है । हालांकि पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज मौके पर से फरार हो गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत पुलिस 20 लाख बता रही है।पुलिस के चुस्ती के कारण अबैध शराब करोबारी के होश उड़े है। वावजूद इसके जिले आएदिन शराब माफिया द्वारा नित्य नए तरीके से शराब ला रहे है।इसी तरह राजगीर में मार्क्सवादी नगर में उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस ने नवनिर्मित भवन के शौचालय से करीब 300 कार्टन शराब बरामद की। कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम भी शामिल थी। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख बताई जा रही है।

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.