City Post Live
NEWS 24x7

exclusive: लवली आनंद बोलीं-‘आनंद मोहन की कर्मभूमि है शिवहर, जीत तय है मेरी’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 लवली आनंद बोलीं-‘आनंद मोहन की कर्मभूमि है शिवहर, जीत तय है मेरी’

सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में भले हीं सीट शेयरिंग पर कोई सहमति नहीं बनी हो, उम्मीदवार तय न हों या फिर यह भी तय न हो कि कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी लेकिन दावेदारों ने अपनी सीटें चुन ली है। 2019 की कुश्ती कितनी दिलचस्प है इसका अदंाजा इसी बात से लगा लीजिए कि कुछ भी तय नहीं है लेकिन कौन पहलवान किस अखाड़े से लड़ेगा यह पहलवानों ने खुद हीं तय कर लिया है। ताजा मामला शिवहर सीट का है। यह सीट पर आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने दावा ठोंक दिया है। उनका दावा है कि यह सीट उनके पति आनंद मोहन की कर्मभूमि रही है इसलिए इस सीट से उनकी जीत तय है। लवली आनंद हाल में हीं कांग्रेस में शामिल हुई हैं। हांलाकि इससे पहले भी वे कांग्रेस में रही हैं लेकिन नाराजगी की वजह से पार्टी छोड़ दी थी। सीट पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान कहा कि तीन पीढ़ियों से कांग्रेस के साथ उनका रिश्ता रहा है। वे पहले भी कांग्रेस में रहीं हैं लेकिन तब कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष की कार्यशैली की वजह से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ा था।

उन्होंने कहा कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में मेरी स्थिति मजबूत है और यह बात पार्टी के सर्वे में भी सामने आयी है। शिवहर आनंद मोहन की कर्मभूमि रह है। उन्हें चाहने वालों की बड़ी तादाद है, यहां हमने जात-पात से उपर उठकर काम किया है। लगातार इस क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराती रही हूं और यहां के लोगों की सेवा करती आ रही हूं। हांलाकि मुझे बहुत नहीं सोंचना है मेरे बारे में मेरी पार्टी सोंचेगी। पति आनंद मोहन को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है, वे एक राजनीतिक साजिश के शिकार हुए हैं। जिस मामले में वे 12 साल से जेल में बंद हैं उसी मामले के अन्य सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया। लवली आनंद बेटे चेतन आनंद की राजनीतिक सक्रियता से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि बेटे को मजबूरी में राजनीति में लाना पड़ा। वो 4 सालों से क्षेत्र में काफी सक्रिय है और क्षेत्र से उसके काम की रिपोर्ट अच्छी आ रही है वो राजनीति में अच्छा कर रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.