City Post Live
NEWS 24x7

चीफ सेक्रेटरी का फरमान, थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के बाद ही ODF घोषित होगा बिहार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

चीफ सेक्रेटरी का फरमान, थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के बाद ही ODF घोषित होगा बिहार

सिटी पोस्ट लाइव : कागज़ पर काम करनेवाले अधिकारियों की शामत आ गई है. बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राज्य में आनन-फानन में जिलों को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त ) घोषित करनेवाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई शुरू कर दी है.गौरतलब है खुले में शौच से मुक्त जिला प्रखंड घोषित किये जाने को लेकर जिलों और प्रखंड़ों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सरकार ने थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराने का फैसला किया है. थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के बाद ही सरकार पूरे सूबे को एकसाथ ODF घोषित करेगी.

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सरकार प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त कराने को लेकर हड़बड़ी में नही है. थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के बाद ही पूरे प्रदेश को ODF घोषित किया जायेगा. उन्होने कहा कि बिहार के अधिकतर जिले खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. अब सरकार थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराएगी. थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराने को लेकर सभी डीएम को आदेश दिया गया है. थर्ड पार्टी जांच के बाद ही सरकार की ओर से ODF की घोषणा की जायेगी.

मुख्य सचिव ने आज प्रदेश के सभी डीएम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनावी तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी डीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सिर्फ शौचालय बनाने से काम नही चलेगा, बल्कि व्यवहार में परिवर्तन करवाने की जरूरत है.मुख्य सचिव ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी डीएम को कई निर्देश देते हुए उन्हें हर हालत 10 फरवरी तक सभी बूथों पर बिजली कनेक्शन समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय कर दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.