‘अपने सहयोगियों से अमर्यादित बयान दिलवा रहे सीएम नीतीश, मंत्री से माफी मंगवाएं’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने प्रियंका गांधी पर विवादित बयान देकर आफत मोल ले ली है। इस बयान के बाद उनकी खूब फजीहत हो रही है। विपक्षी पार्टियां उनके बयान की निंदा कर रही हैं और बयान के बहाने बीजेपी पर निशाना साध रही हैं। अब तेजस्वी यादव ने इस बयान के बहाने बीजेपी की बजाय सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि-‘नीतीश इंस्टीच्यूट आॅफ एब्यूज, मिसयूज एंड एक्सक्यूज से प्रशिक्षित प्रवक्तागणों द्वारा सम्मानीय प्रियंका गांधी के बारे में की गयी अमर्यादित, अशोभनीय और असंसदीय टिप्पणी की पुरजोर निंदा करता हूं। नीतीश कुमार जी को अपने सहयोगियों से ये सब नहीं बुलवाना चाहिए।
Nitish Institute of Abuse, Misuse & Excuse से प्रशिक्षित प्रवक्तागणों द्वारा सम्माननीय प्रियंका गांधी जी के बारे में की गयी अमर्यादित, अशोभनीय और असंसदीय टिप्पणी की पुरज़ोर निंदा करता हूँ। नीतीश कुमार जी को अपने सहयोगियों से ये सब नहीं बुलवाना चाहिए। CM ऐसे मंत्री से माफ़ी मँगवाए
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 25, 2019
सीएम ऐसे मंत्री से माफी मंगवाएं।’ आपको बता दें कि इससे पहले हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और कांग्रेस ने भी विनोद नारायण झा के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। दरअसल विनोद नारायण झा से प्रियंका गांधी को कांग्रेस द्वारा पूर्वी यूपी का महासचिव बनाये जाने को लेकर सवाल पूछा गया था। सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि खूबसूरत चेहरे से चुनाव नहीं जीता जाता।