‘मोहन भागवत ने तीन साल पहले कही थी आरक्षण समीक्षा की बात, अब खत्म करने की साजिश कर डाली’
सिटी पोस्ट लाइवः गरीब सवर्णों को केन्द्र सरकार द्वारा 10 फीसदी आरक्षण दिये जाने के फैसले के बाद आरक्षण पर राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है। बिहार की राजनीति भी आरक्षण को लेकर खासी गर्म है। जाति आधारित जनगणना की मांग बढ़ने लगी है। राजद ने भी जब सवर्ण आरक्षण का विरोध किया तो यही कहा कि जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित होनी चाहिए। विरोध नहीं करने वाले कई दूसरे दलों ने भी जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित करने की मांग की थी। अब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार पर आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया है।
मोहन भागवत ने 3 साल पहले कहा था, आरक्षण की समीक्षा कर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू होना चाहिए।आदरणीय लालू जी ने पुरजोर विरोध किया।
लालू जी ने विरोध किया तो एक डरपोक और विश्वासघाती CM को पकड़कर पहले उन्हें सत्ता से बेदख़ल किया फिर जेल भेजा और अब आरक्षण ख़त्म करने की साज़िश कर डाली।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 25, 2019
तेजस्वी ने ट्वीट किया-‘मोहन भागवत ने 3 साल पहले कहा था, आरक्षण की समीक्षा कर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू होना चाहिए। लालू जी ने पुरजोर विरोध किया। लालू जी ने विरोध किया तो एक डरपोक और विश्वासघाती सीएम को पकड़कर पहले उन्हें सत्ता से बेदखल किया फिर जेल भेजा और अब आरक्षण खत्म करने की साजिश कर डाली।’ आपको बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने गरीब सवर्णों के आरक्षण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित होनी चाहिए।
Comments are closed.