अनंत सिंह के समर्थक कन्हैया कुमार को मारी गोली, मोकामा में बढ़ गया है तनाव
सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर लोक सभा सीट को लेकर मोकामा विधायक अनंत सिंह और उनके पुराने दुश्मन विवेक पहलवान के बीच संघर्ष जारी है. विवेक पहलवान बिहार सरकार के मंत्री ललन सिंह व् मुंगेर से लोक सभा चुनाव NDA के संभावित उम्मीदवार के समर्थन में हैं. कल ही विवेक पहलवान ने अपने गावं लदमा में एक जन सभा का आयोजन किया था जिसमे ललन सिंह भी पहुंचे थे. इधर आज खबर ये आ रही है कि अनंत सिंह के समर्थक को गोली मार दी गई है. बाढ़-मोकामा की लड़ाई अब खुनी रास्ते की ओर बढ़ चली है. खबर के अनुसार बाढ़ के बेढ़ना गांव में रात आठ बजे के करीब मोकामा के दबंग विधायक अनंत सिंह के समर्थक कन्हैया कुमार को गोली मार दी गई है. कन्हैया को बाढ़ से पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस वीडियो रिकॉर्डिंग कराकर बयान दर्ज कर रही है. अनंत सिंह समर्थकों का आरोप अपने विरोधियों पर है. इस घटना के बाद बाढ़-मोकामा में तनातनी और बढ़ सकती है.
बाढ़ के बेढ़ना गाँव में भी कल बुधवार को अनंत सिंह के चुनावी विरोधियों ने सभा की थी, जिसमें बिहार सरकार के मंत्री ललन सिंह और विधान पार्षद नीरज कुमार भी शामिल हुए थे. बेढ़ना गाँव बाढ़-सकसोहरा रोड में अनंत सिंह के गांव लदमा से पहले हैं. कल यहां अनंत सिंह की जान के दुश्मन विवेका पहलवान भी हाजिर थे. उन्होंने ललकारते हुए कहा था कि अब डरने नहीं, डराने का वक़्त आ गया है.
कन्हैया कुमार को बेढ़ना में गोली मारे जाने की खबर आग की तरह फैली है. पुलिस मुस्तैद हो गई है. पुलिस ने अस्पताल में कन्हैया का बयान दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इसमें कई लोगों के नाम लिए गए हैं. कन्हैया को एक गोली लगी हुई है. डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है. पटना के अस्पताल में कन्हैया के इलाज के लिए विधायक अनंत सिंह के समर्थक भी जुट सकते हैं.बाढ़ पुलिस का कहना है कि गोली मारे जाने की वारदात के पीछे असली कारण क्या है, पता किया जा रहा है. निजी अदावत दिख रही है. गोली मारने वाले अपराधी को पकड़ा जाएगा. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
बाढ़-मोकामा के आम लोगों को भी इस बात का एहसास कुछ दिनों पहले से ही होने लगा था कि मुंगेर को लेकर जितना तीखा चुनाव दिख रहा है, उसमें कुछ भी संभव है. और आज इसकी शुरुआत हो भी गई.अब यह लड़ाई किस हदतक आगे बढ़ेगी और कितने लोगों की जान जायेगी, कह पाना मुश्किल है.
Comments are closed.