City Post Live
NEWS 24x7

बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग खारिज,CEC ने कहा-EVM है सबसे सेफ

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग खारिज,CEC ने कहा-EVM है सबसे सेफ

सिटी पोस्ट लाइव :  मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है.उन्होंने EVM की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवाल और बैलट पेपर से चुनाव कराने की विभिन्न दलों की मांग को सिरे से आज खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मतपत्र के दौर में वापस नहीं लौटेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ कहा कि वापस बैलट पेपर्स से चुनाव नहीं कराए जाएंगे.

 दिल्ली में आज एक कार्यक्रम के दौरान CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि वो स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि वापस बैलट पेपर्स के दौर में नहीं लौटना संभव नहीं.’ गुरुवार को सुनील अरोड़ा ने कहा कि हम EVMs और VVPATs का इस्तेमाल जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग किसी भी पक्ष जिसमें राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हैं, की आलोचना और फीडबैक का स्वागत करेगा.’ सुनील अरोड़ा ने यह भी कहा कि अफवाहों से घबराकर वो फिर से  बैलट पेपर्स के दौर में नहीं लौटनेवाले.

गौरतलब है कि हाल ही में लंदन में हैकथॉन के दौरान एक कथित साइबर एक्सपर्ट ने EVM में छेड़छाड़ की संभावना को सामने लाया था.उन्होंने  दावा किया था कि वो खुद  ईवीएम डिजाइन टीम के सदस्य थे.उनका दावा है कि वो  भारत में इस्तेमाल हो रही EVM को हैक कर सकते हैं. सैयद शुजा ने यह भी दावा किया था कि 2014 के लोकसभा चुनावों में धांधली हुई थी.इस खुलासे के बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को खत लिखकर पूरे मामले की जांच की मांग की, जिस पर संसद मार्ग थाने ने FIR दर्ज कर ली. वहीं, विपक्षी दलों की ओर से भी बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग ने जोर पकड़ लिया. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल लगातार बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बैलेट युग में जाने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि EVM बूथ कैपचरिंग पर लगाम लगा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.