City Post Live
NEWS 24x7

आज से पटना एअरपोर्ट से सिटी बस सेवा हुई शुरू, इन रूट पर चलेंगी बस

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

आज से पटना एअरपोर्ट से सिटी बस सेवा हुई शुरू, इन रूट पर चलेंगी बस

सिटी पोस्ट लाइवः पटनावासियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. पटना एयरपोर्ट पर आने – जाने वाले यात्रियों के लिए नीतीश सरकार ने बस सेवा की शुरूआत की है. पटना एयरपोर्ट से बिहार परिवहन विभाग की ओर से बस सेवा की शुरूआत की गई है. बस सेवा की शुरूआत बिहार के परिवहन मंत्री संतोष निराला, बिहार परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह लाहौरिया की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया.

बता दें  अभी पटना एयरपोर्ट से 2 बस चलेगी. एक बस रूट नंबर- 100 यानी पटना एयरपोर्ट से हज भवन, आर ब्लॉक गोलंबर, पटना रेलवे स्टेशन होते हुए गांधी मैदान तक जाएगी. दूसरी बस रूट-200 यानी भाया बेली रोड गांधी मैदान जाएगी. हर दिन दोनों बस मिलाकर कुल 20 ट्रिप लगाएगी.  साथ ही हर वक्त एक बस पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहेगी. और जब दूसरी बस आएगी तभी ये जाएगी. पटना एयरपोर्ट से हर आधे घंटे पर बस खुलेगी.

वहीं बस सेवा का उद्घाटन करने के बाद संतोष निराला ने कहा कि -“पटना एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से काफी दिनों से बस सेवा की शुरुआत करने की मांग की जा रही थी. और हमने भी महसूस किया कि पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को बस सेवा मिलनी चाहिए. और आज पटना एयरपोर्ट पर बस सेवा की शुरुआत की गई है, जो यात्रियों के लिए बड़ी सौगात है.”  बता दें अब तक पटना एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत होती थी वें बिहार परिवहन विभाग की इस पहल से यात्रियों को काफी फायदा होगा.”

यह भी पढ़ें – शर्म है कि उसे आती नहीं, कहता है क़ानून का राज है”- लालू यादव

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.