City Post Live
NEWS 24x7

चोरों ने काटे रेलवे लाइन के 35 मीटर तार, रात भर सुरंग में फंसी रही ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

चोरों ने काटे रेलवे लाइन के 35 मीटर तार, रात भर सुरंग में फंसी रही ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस

सिटी पोस्ट लाइव : इनदिनों बिहार में चोरों का आतंक चारो तरफ व्याप्त है. कभी घरों से कीमती सामान तो कभी सड़कों से बाइक उड़ा ले जाते हैं. लेकिन इन चोरों ने हद पार तब कि, जब रेलवे प्रशाासन को ठेंगा दिखाते हुए, चोरों ने पटना-भागलपुर रेलखंड पर स्थित जमालपुर के निकट तार काट लिये. जिसके बाद इस रूट पर घंटों रेल परिचालन बाधित रही. यही नहीं इससे रतनपुर के निकट रेलवे के सुरंग में आधी रात को ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन घंटों फंसी रही. इस दौरान किसी अनहोनी की आशंका से यात्रियों का दिल हलक में आ गया.

बता दें बुधवार की रात करीब दो बजे रतनपुर-पाटम स्टेशन के बीच लगभग 35 मीटर तार काट लिया. इस कारण डिब्रुगढ़ जा रही ब्रह्मपुत्र मेल चार घंटे तक रेलवे सुरंग में खड़ी खड़ी रही. आप और डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. ट्रैक पर झूल रहे तार को हटाने में रेल प्रशासन को चार घंटे लग गए. गुरुवार की सुबह 6:00 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. रात भर ट्रेन सुरंग में खड़ी रहने के कारण यात्रियों में दहशत का माहौल दिखा.

ब्रह्मपुत्र मेल रात करीब 1:55 बजे जमालपुर स्टेशन से खुली थी. ट्रेन का इंजन अभी सुरंग पार किया था कि सिग्नल लाल कर ट्रेन को रोक दिया गया. इसके बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने विद्युत कर्मी, गैंगमैन की मदद से लटके तार को हटा कर परिचालन शुरू कराया. इस वजह से भागलपुर की तरफ जा रही मालदा इंटरसिटी, बांका एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस को जमालपुर व धरहरा में रोक दिया गया. वहीं अप मार्ग में आ रही हावड़ा-राजगीर सवारी गाड़ी, जमालपुर- साहेबगंज पैसेंजर सुल्तानगंज में घंटों खड़ी रही.

गौरतलब है कि तार चोरी की घटना यह पहली नहीं है. 2 महीने के अंतराल में भागलपुर-किउल रेलखंड आठवीं-नौवीं घटना है.  हालांकि अभी तक सात की प्राथमिकी दर्ज हुई है. वहीँ लगातार तार काटे जाने की घटना ने पूरे महकमा को हिलाकर रख दिया है. ऐसे में कंपनी जिस ठेकेदार को काम सौंपा है. उसपर शक की सूई घूम रही है. आरपीएफ़ भी ठेकेदार को इसके लिए जिम्मेदार बता रही है. जिस जगह पर बुधवार की रात घटना हुई. आसपास ही ठेकेदार का कैंप भी लगा है. इसके बाद भी घटना होना अपने आप में बड़ी लापरवाही मानी जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.