City Post Live
NEWS 24x7

सरकारी दफ्तरों में नहीं होगा बिजली का उपयोग

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:स्मार्ट सिटी इलाके के अंतर्गत आने वाले सरकारी कार्यालयों में सोलर ऊर्जा से ही दफ्तरों में  कंप्यूटर, पखे और लाइटें जलाने की योजना पर काम शुरू हो गया है.इस योजना के तहत सभी सरकारी भवनों में सोलर प्लेट लगाने की योजना का डीपीआर तैयार हो चूका है. सौर ऊर्जा के उपयोग से जहां राजस्व की बचत होगी वहीं, एडीबी एरिया में आने वाले स्मार्ट पोल पर भी लाइटें सौर ऊर्जा से ही जलेंगी.

स्मार्ट सिटी कंट्रोल एंड कमाड सेंटर के तहत राजधानी की सभी स्ट्रीट लाइट से लेकर रेड लाइटो तक की निगरानी होगी. शहर में 11 सौ सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे और पूरे शहर को सर्विलास पर रखा जायेगा.पुलिस को भी इससे बहुत सहूलियत मिलेगी शहर में होनेवाली किसी भी  दुर्घटना या आपराधिक घटनाओं के बारे में जानने में. परिवहन, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट, ट्रैफिक लाइट, शहरी गतिविधि की कैमरा रिकॉर्डिग, पेयजल, शौचालय, ठोस-कचरा प्रबधन, डस्टबिन, वाईफाई, निगम के वाहनों की अद्यतन स्थिति उपलब्ध रहेगी. कही भी किसी प्रकार की परेशानी होने पर सीधे कंट्रोल रूप में सूचना पहुंच जाएगी.

स्मार्ट सिटी की इस योजना के तहत गाधी मैदान में ओपेन मूवी थिएटर स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए भी निदेशक मडल ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट की स्वीकृति दे दी गई और बहुत जल्द ही काम आगे बढ़ने के आसार हैं. स्मार्ट सिटी को लेकर कार्य तेजी से हो रहा है. सरकारी कार्यालयों में सोलर प्लेट लगाने को लेकर पीएमसी एजेंसी कार्य कर रही है जिसकी विस्तृत समीक्षा शनिवार से शुरू हो चुकी है

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.