City Post Live
NEWS 24x7

EVM विवाद पर गिरिराज सिंह का बयान-‘आईएसआईएस या आईएसआई का एजेंट हो सकता है सैयद सूजा’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

EVM विवाद पर गिरिराज सिंह का बयान-‘आईएसआईएस या आईएसआई का एजेंट हो सकता है सैयद सूजा’

सिटी पोस्ट लाइवः अमेरिकी एक्सपर्ट सैयद सूजा के इवीएम को लेकर खुलासे के बाद जहां एक तरफ देश में बहस छिड़ी हुई है कि इवीएम हैक हो सकता है या नहीं। हांलाकि इवीएम पर सवाल पहले भी उठते रहे हैं लेकिन सैयद सूजा के खुलासे के बाद हिन्दुस्तान में हलचल है। विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस ने मांग की है कि सैयद सूजा के खुलासे की जांच होनी चाहिए, यह पता लगाया जाना चाहिए कि सैयद सूजा ने जो कहा है वो कितना सही है। इवीएम विवाद पर अब केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि-‘ सूजा आईएसआईएस या आईएसआई का आदमी हो सकता है। जो भारत के लोकतंत्र को कमजोर करना चाहता है, भयावह है कि पाक/चीन के एजेंडा को कांग्रेस के शीर्ष नेता की देख-रेख में संचालित एवं प्रायोजित किया गया। कांग्रेस सत्ता से बाहर होते हीं देश में लोकतंत्र खत्म कर देना चाहती है, हम पहले भी इमरजेंसी देख चुके हैं।’

साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए आशंका जतायी है कि यह पाकिस्तान और चीन के एजेंडे को कांग्रेस के शीर्ष नेता की देखरेख में संचालित और प्रायोजित किया गया है. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी का नाम उद्धृत करते हुए कहा है कि सैयद सूजा और कांग्रेस के ईवीएम ड्रामे पर मुझे स्व सीताराम केसरी जी की बात याद आ रही है कि एक परिवार पूरे हिंदुस्तान को तबाह और बर्बाद कर देगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.