EVM विवाद पर गिरिराज सिंह का बयान-‘आईएसआईएस या आईएसआई का एजेंट हो सकता है सैयद सूजा’
सिटी पोस्ट लाइवः अमेरिकी एक्सपर्ट सैयद सूजा के इवीएम को लेकर खुलासे के बाद जहां एक तरफ देश में बहस छिड़ी हुई है कि इवीएम हैक हो सकता है या नहीं। हांलाकि इवीएम पर सवाल पहले भी उठते रहे हैं लेकिन सैयद सूजा के खुलासे के बाद हिन्दुस्तान में हलचल है। विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस ने मांग की है कि सैयद सूजा के खुलासे की जांच होनी चाहिए, यह पता लगाया जाना चाहिए कि सैयद सूजा ने जो कहा है वो कितना सही है। इवीएम विवाद पर अब केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि-‘ सूजा आईएसआईएस या आईएसआई का आदमी हो सकता है। जो भारत के लोकतंत्र को कमजोर करना चाहता है, भयावह है कि पाक/चीन के एजेंडा को कांग्रेस के शीर्ष नेता की देख-रेख में संचालित एवं प्रायोजित किया गया। कांग्रेस सत्ता से बाहर होते हीं देश में लोकतंत्र खत्म कर देना चाहती है, हम पहले भी इमरजेंसी देख चुके हैं।’
सूजा ISIS/ISI का आदमी हो सकता है?जो भारत के लोकतंत्र को कमजोर करना चाहता है,भयाभह है कि पाक/चीन के एजेंडा को कांग्रेस के शिर्ष नेता की देख रेख में संचालित एवं प्रायोजित किया गया।
कांग्रेस सत्ता से बाहर होते ही देश में लोकतंत्र खत्म कर देना चाहती है,हम पहले भी इमरजेंसी देख चुके है— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 22, 2019
साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए आशंका जतायी है कि यह पाकिस्तान और चीन के एजेंडे को कांग्रेस के शीर्ष नेता की देखरेख में संचालित और प्रायोजित किया गया है. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी का नाम उद्धृत करते हुए कहा है कि सैयद सूजा और कांग्रेस के ईवीएम ड्रामे पर मुझे स्व सीताराम केसरी जी की बात याद आ रही है कि एक परिवार पूरे हिंदुस्तान को तबाह और बर्बाद कर देगा.
Comments are closed.