‘संविधान विरोधी है नागपुरिया ब्रांड मोदी सरकार, देश का किया बंटाधार’
सिटी पोस्ट लाइवः सियासत में ट्विटर ब्वाॅय के नाम से मशहुर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीएम मोदी पर हमलावर हैं। अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने पीएम मोदी पर बेहत आक्रामक हमला बोला है। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार को नागपुरिया ब्रांड वाला और सामाजिक न्याय विरोधी और संविधान विरोधी बता दिया है। तेजस्वी यादव ने आज अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ नागपुरिया ब्रांड मोदी सरकार सामाजिक न्याय विरोधी है। दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और बहुजन विरोधी है। आरक्षण विरोधी है। इन्होंने जांच एजेंसियों और संवैधानिक संस्थाओं का कबाड़ा कर दिया है। ये कट्टर संघी जातिवादी और पूंजीपरस्त लोग देश का बंटाधार कर नफरत बोने में लगे हैं।’
नागपुरिया ब्रांड मोदी सरकार सामाजिक न्याय विरोधी है। संविधान विरोधी है। दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और बहुजन विरोधी है।आरक्षण विरोधी है।इन्होंने जाँच एजेंसियों और संवैधानिक संस्थाओं का कबाड़ा कर दिया है।ये कट्टर संघी जातिवादी और पूँजीपरस्त लोग देश का बंटाधार कर नफ़रत बोने में लगे है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 23, 2019
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिये जाने के फैसले का भी तेजस्वी यादव ने विरोध किया है और जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित करने की मांग केन्द्र सरकार से की है।
Comments are closed.