सिटी पोस्ट लाइवः देश भर में ईवीएम को लेकर जारी विवाद के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस मशीन का समर्थन किया है. बुधवार को नीतीश ने पटना में कहा कि ईवीएम बिल्कुल ठीक है. उन्होंने कहा कि अगर सभी बूथों पर इस मशीन के साथ वीवीपैट भी लगा दिया जाए तो कोई समस्या नहीं होगी.उन्होंने कहा कि इस मशीन के बारे में जो भी कहा जा रहा मैं इससे सहमत नहीं हूं क्योंकि ईवीएम ने लोगों के वोटिंग के अधिकार को और मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि पहले जब वोटिंग पेपर पर होती थी तो बोगस वोट पड़ते थे साथ ही बूथों भी लूटे जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. नीतीश ने कहा कि सभी बूथों पर वीवीपैट होगा तो सबकुछ सही होगा.वोटिंग की पर्ची को भी एक-एक घर में बांटने की जरूरत है और जिस घर में इसे दिया जाए उससे रिसीविंग भी लेना चाहिए. मालूम हो कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) हैकिंग को लेकर अमेरिकी एक्सपर्ट के दावे के बाद से देश भर में विपक्ष इस मशीन पर सवाल खड़े कर रहा है. इस मामले में केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रसाद ने इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि ईवीएम हैकिंग पर लंदन में हुए कार्यक्रम को कांग्रेस ने प्रायोजित किया था. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार तय है और इसलिए कांग्रेस अभी से हार के बहाने ढूंढने में जुट गई है. आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इन दावों कहा, ‘कल लंदन में सर्कस हुआ था. यह कांग्रेस की तरफ से प्रायोजित पॉलिटिकल स्टंट था.इसका उद्देश्य भारत और चुनाव आयोग को बदनाम करना था.’ उन्होंने आगे सवाल किया, ‘लंदन में जो कार्यक्रम हुआ उसमें कपिल सिब्बल क्या कर रहे थे? उनकी वहां क्या भूमिका थी? मुझे लगता है कि वह कांग्रेस की तरफ से स्थिति का जायजा लेने गए थे. 2014 के जनमत का अपमान हो रहा है. क्या यह देश के 90 करोड़ मतदाताओं का अपमान है. 2014 में यूपीए सत्ता में थी हम नहीं थे.
आपको बता दें कि इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएशन (यूरोप) की तरफ से लंदन में आयोजित कार्यक्रम में EVM पर बेहद खास चर्चा हुई। इसके बाद से ही देश की राजनीति में हडकंप मच गया है। भारतीय मूल के एक एक्सपर्ट ने दावा किया कि भारत में कई बार ईवीएम की हैकिंग हुई थी। भारतीय मूल के अमरीकी टेक एक्सपर्ट सैयद सूजा ने दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा (एनडीए) को मिली ऐतिहासिक जीत ईवीएम हैकिंग के आधार पर ही मिली थी। यही नहीं 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को शानदार जीत दिलाने में भी ईवीएम हैकिंग की मुख्य भूमिका थी। यानि एक्सपर्ट की मानें तो ईवीएम को हैक करना उनके बाएं हाथ का खेल है। एक्सपर्ट सैयद सूजा ने कहा है कि ईवीएम को आसानी से हैक किया जा सकता है।
Comments are closed.