City Post Live
NEWS 24x7

जोकीहाट सीट से तस्लीमुद्दीन के बेटे शाहनवाज होंगें आरजेडी प्रत्याशी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:आरजेडी ने पूर्व दिवंगत सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद उनके परिवार में ही जोकीहाट विधान सभा सीट की दावेदारी को लेकर घमाशान शुरू हो गया था .लेकिन आरजेडी नेता तेजस्वी ने तस्लीमुद्दीन के छोटे बेटे मोहम्मद शहनवाज को अररिया जिले के जोकीहाट विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनक इस पारिवारिक विवाद पर ब्रेक लगा दिया है. इस सीट को लेकर अररिया के सांसद सरफराज आलम और तस्लीमुद्दीन के बेटे मोहम्मद सरफ़राज़ के बीच खींचतान चल रही थी.सरफराज आलम यहाँ से अपने बेटे के लिए टिकेट की मांग कर रहे थे .

गौरतलब है कि अपने सांसद पिता की मौत के बाद खाली हुए अररिया सीट पर चुनाव लड़ने के लिए ही सरफ़राज़ आलम  जेडीयू छोड़कर आरजेडी के टिकेट पर उप-चुनाव लादे और जीते.पहले वहीँ जोकीहाट से विधायक थे .अब सांसद बनने के बाद अपनी सीट से अपने बेटे को लड़ाना चाहते थे .लेकिन आरजेडी ने यस सीट तस्लीमुद्दीन के बेटे को ही देने का फैसला लिया . इस सीट को लेकर तस्लीमुद्दीन के परिवार में ही जंग छिड़ गई थी लेकिन तस्लीमुद्दीन की पत्नी के हस्तक्षेप के बाद आरजेडी ने शहनवाज को जोकीहाट से टिकेट देने कका फैसला लिया .

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.