City Post Live
NEWS 24x7

हाथ काटने के बयान पर रामकृपाल ने कहा- मेरा कटा हाथ भी बेटी को आशीर्वाद देगा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

हाथ काटने के बयान पर रामकृपाल ने कहा- मेरा कटा हाथ भी बेटी को आशीर्वाद देगा

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दिनों आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसपर केन्द्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव ने कहा कि मीसा भारती मेरी भतीजी है और वह मेरी बेटी के समान है. मेरा कटा हुआ हाथ भी उसे आशीर्वाद देने के लिए ही उठेगा.  बता दें बीते 16 जनवरी को मीसा भारती ने बिक्रम प्रखंड में पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव का हाथ काटने की बात कही थी. मीसा के इस बयान का वीडियो काफी वायरल हुआ था. मीसा भारती ने राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि जिस दिन रामकृपाल, सुशील मोदी की किताब लेकर हाथ में खड़े हुए थे, उस दिन मेरी अंदर से इच्छा हुई थी कि उसी गंडासे से उनका हाथ काट दूं, जिससे कभी वो जानवरों के लिए चारा काटा करते थे.

इस बयान बीजेपी सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा बयान जनता का सेवक नहीं दे सकता बल्कि कोई शासक ही दे सकता है. उन्होंने कहा कि मैं गरीब परिवार में पैदा हुआ और आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं. मेरे पिताजी दूध बेचते थे, कुट्टी काटते थे, लेकिन मुझे इस बात का गुमान है. जब तक राजनीतिक-समाजिक जीवन में तब तक मेरा हाथ गरीबों की सेवा के लिए उठेगा. आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने से पहले रामकृपाल यादव राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख नेताओं में शुमार हुआ करते थे. बीते चुनाव में रामकृपाल यादव ने ही मीसा भारती को शिकस्त दी थी.

वहीं अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले पाटलिपुत्रा सीट राजद के लिए हॉट सीट बन गई है. जहां एक तरफ भाई वीरेंद्र इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं तो तेजप्रताप ने इस सीट को अपनी बड़ी बहन मीसा के लिए रिजर्व कर लिया है. इतना ही नहीं इस सीट के मसले को सुलझाने के लिए राबड़ी देवी की सामने आना पड़ा और बेटे तेजप्रताप के साथ-साथ भाई वीरेंद्र को लालू  के बाहर आने तक के लिए शांति बनाये रखने को कहा था.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.