City Post Live
NEWS 24x7

जेडीयू ने तेजस्वी को समझाया विकास का गणित-‘ट्वीटर ललबबुुआ विकास दर में टाॅप पर है बिहार’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

जेडीयू ने तेजस्वी को समझाया विकास का गणित-‘ट्वीटर ललबबुुआ विकास दर में टाॅप पर है बिहार’

सिटी पोस्ट लाइवः जदयू ने एक बार फिऱ़ तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। तेजस्वी के आरोपों पर जदयू ने बेहद तल्ख पलटवार किया है और उन्हें विकास का गणित समझाया है। बिहार के विकास को लेकर सरकार को घेरने वाले तेजस्वी यादव पर जदयू प्रवक्ता नीरज ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया कि-‘ ट्वीटर ललबबुआ!! साल 2017-18 में राज्यों के विकास दर के मामले में बिहार टाॅप पर रहा. बिहार सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 17 राज्यों की लिस्ट में 11.3 प्रतिशत की दर से नंबर वन बना। ये है बिहार में न्याय के साथ सुशासन. आप कितना भी बिहार को नीचा दिखाने की कोशिश कीजिए, कुछ हासिल नहीं होने वाला।’ जाहिर है अब बिहार के विकास पर जेडीयू-राजद आमने सामने है और वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो चुका है। हमले जारी है और बिहार की राजनीति गरमाने लगी है।

आपको बता दंे कि राजद-जेडीयू के बीच की राजनीतिक लड़ाई सोशल मीडिया पर भी जारी रहती है। तेजस्वी यादव अक्सर जेडीयू और सीएम नीतीश पर हमलावर रहते हैं, सरकार के काम और बिहार की घटनाओं को लेकर लगातार निशाना साधते रहते हैं और जबाव जेडीयू प्रवक्ताओं की ओर से आता रहा है। चुनावी मौसम में यह लड़ाई और आक्रामक हो चली है इसलिए तेजस्वी के हर वार का पलटवार जेडीयू को आ रहा है। हर हमले का जवाब जेडीयू दे रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.