City Post Live
NEWS 24x7

लालू ने लिखा था-‘मुर्दा समझने वालों को कहो मैं मरा नहीं हूं, जेडीयू का जवाब-‘पाप काट रहे हैं’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लालू ने लिखा था-‘मुर्दा समझने वालों को कहो मैं मरा नहीं हूं, जेडीयू का जवाब-‘पाप काट रहे हैं’

सिटी पोस्ट लाइवः चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जा चुके राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीमार हैं, काफी मुश्किलों से घिरे हैं, सिर्फ तबियत हीं नासाज नहीं है बल्कि झारखंड हाईकोर्ट से उनकी जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है, यदा-कदा खबरें आती रहती है कि पार्टी और परिवार में भी सबकुछ ठीक नहीं है, पाटलीपुत्रा सीट को लेकर भी पार्टी और परिवार में एक राय नहीं है, सीटों की शेयरिंग के लिए सहयोगियों का दबाव है और फैसला लालू को हीं लेना है इन तमाम मुश्किलों से बेपरवाह लालू यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं बल्कि हाल के दिनों में तो बिलकुल उनका अंदाज शायराना हो चला है। ट्विटर उन्होंने यह शायरी लिखी कि-‘अभी गनीमत है सब्र मेरा, अभी लबालब भरा नहीं हूं, वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूं’।

लालू के इस शायराना अंदाज पर जेडीयू का जवाब आ गया है या यूं कहें कि जेडीयू ने लालू पर हमला बोला है। जदयू प्रवक्ता नीरज ने ट्वीट किया और लिखा कि-‘ गनीमत है, लोगों ने पारिवारिक दल को पहचान लिया, वरना आप में सब्र नहीं, और संपत्ति लिखवा लेते, समय से पहले कोई नहीं मरता, पाप तो यही काटना है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.