City Post Live
NEWS 24x7

राम विलास पासवान का महागठबंधन पर तंज,कहा-“संतरे में भी तीन-चार फांक होते हैं”

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

राम विलास पासवान का महागठबंधन पर तंज,कहा-“संतरे में भी तीन-चार फांक होते हैं”

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री व लोजपा सांसद राम विलास पासवान ने एक बार फिर महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. केंद्रीय मंत्री ने इस बार विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा है कि – “देश में पीएम की वैकेंसी ही नहीं है”. उन्होंने कहा कि इनके बीच गठबंधन तो हो ही नहीं रहा है तो महागठबंधन कहां से हो जाएगा. 

कोलकाता में हुए ममता बनर्जी की महारैली और विपक्ष के पीएम प्रत्‍याशी पर कटाक्ष करते हुए राम विलास पासवान ने सवाल किया कि -“महागठबंधन में कितने लोग ममता बनर्जी को पीएम प्रत्‍याशी बनाना चाहते हैं? पीएम प्रत्‍याशी ममता हों या चंद्रबाबू नायडू या राहुल गांधी, इसपर महागठबंधन में मतभेद है. संतरे में भी तीन-चार फांक ही होते हैं, लेकिन यहां तो 16.16 फांक हैं. सबोंं के अपने-अपने स्‍वार्थ हैं.” वहीँ उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि -“उनकी देशव्‍यापी स्‍वीकार्यता है. लेकिन ममता बनर्जी को बिहार या उत्‍तर प्रदेश में वोट नहीं मिलने वाला. केवल बैठक व रैली करने से कुछ नहीं होने वाला है.”

रामविलास पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 50 फीसद सीटों पर दावा कर रही है. उधर, राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के उपेंद्र कुशवाहा व हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (हम) सुप्रीमो जीतनराम मांझी के भी दावे हैं. शरद यादव व मुकेश सहनी के साथ वाम दल भी हैं। विपक्ष को कीर्ति आजाद, शत्रुघ्न सिन्हा आदि जैसों को भी लेकर चलना है. ऐसे में उनके महागठबंधन में पेंच ही पेंच है. वहीँ आरक्षण के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि -“ओबीसी आरक्षण के वक्त बूटा सिंह समेत सारे दलित नेता इसी बात को लेकर लड़ते थे कि पिछड़े आरक्षण की बात क्यों करते हो, हम लोगों का ही आरक्षण खाया जाएगा, तो हम समझाते थे कि वो किसी का कोटा नहीं काटेगा, केंद्र सरकार ने (नौकरियों में 10 फीसदी सवर्ण गरीबों को आरक्षण) ऑल इंडिया पैमाने पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. स्टेट भी जारी कर रहे हैं. नीतीश ने भी जल्द लागू करने की बात कही है.”

यह भी पढ़ें लालू यादव बाजीगर हैं या जादूगर, 70 साल की उम्र में कितना है दम जानिए

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.