City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार ने कहा -देखते हैं पटना आकर क्या पोल खोलते हैं राहुल गांधी ?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

नीतीश कुमार ने कहा -देखते हैं पटना आकर क्या पोल खोलते हैं राहुल गांधी ?

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से खुलकर बातचीत की. राहुल गान्धी के 3 फरवरी को पटना में होने वाली रैली पर तंज कसते हुए नीतीश ने कहा कि इससे अच्छी और क्या चीज हो सकती है. राहुल गांधी पटना आकर क्या पोल खोलते हैं ये देखना पड़ेगा. नीतीश ने कहा कि जब राहुल गांधी कुछ कहेंगे तो उसके बाद देखा जाएगा. सवर्ण आरक्षण को बिहार में लागू करने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में भी सवर्ण आरक्षण लागू करने के लिए  कानूनी राय ली जा रही है.ममता बनर्जी की रैली में विपक्षी एकता के जुटान पर नीतीश कुमार ने कहा कि सभी पार्टियों को अपना अपना काम करने का हक है और सभी अपना काम कर रहे हैं. कौन किसके साथ अलायंस करेगा ये अलायंस करने वाले जानें लेकिन सबका फैसला जनता करेगी.

नागरिकता कानून में बदलाव के केंद्रीय बिल पर नीतीश कुमार ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि नागरिकता के प्रश्न पर हमारी पार्टी का रुख साफ है. इस बिल को हम समर्थन नहीं करेंगे ऐसे में अब कांग्रेस को देखना है कि राज्यसभा में क्या करते हैं. तीन तलाक के मुद्दे पर नीतीश ने कहा कि ऐसे मुद्दे को समुदाय पर ही छोड़ देना चाहिये. ऐसे मुद्दों पर कानून बनाकर कोई दबाब नहीं बनाया जाना चाहिये. कानून बनाकर किसी के परंपरा में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिये.

मॉब लिंचिंग के बिहार में होने वाली घटना पर नीतीश कुमार ने कहा कि मॉब लिंचिंग जैसी घटना बिहार के लिए लॉ एंड आर्डर का मामला नहीं है. ये वही लोग करते हैं जो कायर लोग हैं और भीड़ के बहाने ही अपनी मंशा पूरी करते हैं. नीतीश कुमार एक सवाल का जबाब देते हुए जाति के आधार पर जनगणना करने की मांग की और कहा कि 2021 की जनगणना जाति के आधार पर होनी चाहिये ताकि इस आधार पर आरक्षण भी दिया जाए.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.