City Post Live
NEWS 24x7

नहीं रहे 111 वर्षीय सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामी, मोदी मानते हैं अपना गुरु

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नहीं रहे 111 वर्षीय सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामी, मोदी मानते हैं अपना गुरु

सिटी पोस्ट लाइव : लंबे समय से बीमार चल रहे कर्नाटक स्थित सिद्धगंगा मठ के महंत 111 वर्षीय शिवकुमार स्वामी जी का निधन हो गया है. अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर लगते ही मठ में स्वामी जी के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेता स्वामी जी को अपना गुरु मानते हैं. वर्ष 2007 में उनके 100वें जन्मदिन पर तत्कालीन कर्नाटक सरकार ने शिवकुमार स्वामी जी को राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘कर्नाटक रत्न’ से नवाजा था. वर्ष 2015 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था, जबकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग उठा चुके हैं.

स्वामी जी की तबीयत में पिछले दो महीनों से उतार चढ़ाव देखा गया. उन्हें रविवार रात से वेंटिलेटर पर रखा गया था. डाक्टरों के अनुसार, उनके शरीर में प्रोटीन का स्तर और ब्लड प्रेशर बहुत कम हो गया था. स्वामी जी के निधन के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने डिप्टी सीएम जी परमेश्वर, गृहमंत्री एमबी पाटिल और जिला प्रशासन के साथ बैठक बुलाई है.

स्वामी जी के निधन का समाचार मिलते ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने अपने निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द करके सिद्धगंगा मठ पहुंच रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, वीआईपी के आने के लिए मठ और उसके आसपास के क्षेत्र में हेलीपैड बनाए गए हैं. मठ के पास ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए एनएच 48 से जुड़े कई रास्तों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.