बीजेपी का तंज-‘बिन दुल्हे की बारात है महागठबंधन, बिना नेता और नीति का गठजोड़’
सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी और एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने की कवायद पर बीजेपी अक्सर चोट करती रही है। महागठबंधन को ठगबंधन बताने वाली बीजेपी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की रैली और उसमें विपक्षी दलों के नेताओं के जुटान पर और आक्रामक हो गयी है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री सह बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने महागठबंधन को बिना दुल्हे की बारात बता दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की न तो कोई नीति हैं न हीं महागठबंधन के पास कोई नेता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कई टुकड़ों में बंटा है। कोई बेंगलुरू में जाकर हाथ पकड़ता है तो कोई दिल्ली के जंतर-मंतर पर हाथ पकड़ लेता है, अपनी उम्मीदवारी मजबूत करने के लिए कोशिशें हो रही है।
तथाकथित महागठबंधन का एक हीं मकसद है कि नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाया जाए और सत्ता से हटाकर भ्रष्टाचार किा जाए लेकिन देश की जनता मूड बना चुकी है कि अब इस देश में भ्रष्टाचार नहीं होगा जब तक नरेन्द्र मोदी रहेंगे। इसलिए 2019 में नरेन्द्र मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। मंगल पांडेय ने कहा कि महागठबंधन को यह भी बताना चाहिए कि उनकी बारात में दुल्हा कौन है।
Comments are closed.