City Post Live
NEWS 24x7

जदयू 28 फरवरी के बाद बिहार में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों का करेगी ऐलान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

जदयू 28 फरवरी के बाद बिहार में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों का करेगी ऐलान

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव की तैयारी पर आज जेडीयू ने  बैठक की. राजधानी पटना में एक अणे मार्ग पर JDU की इस बैठक में तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. बिहार के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात का फैसला हुआ कि जेडीयू बिहार से बाहर लक्षद्वीप में भी लोकसभा चुनाव लड़ेगी. साथ ही JDU के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि 28 फरवरी को जनता दल यूनाइटेड की बैठक के बाद ही बिहार में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार तय किए जाएंगे.

इसके अलावा जेडीयू असम में होने वाली असम गण परिषद की रैली में भी शामिल होगी. इसके लिए पार्टी की तरफ से प्रशांत किशोर और केसी त्यागी असम जाएंगे. ये दोनों नेता 22, 23 और 24 जनवरी को असम में रहेंगे. पार्टी की बैठक में सिविल सिटीजनशिप का विरोध करने का भी फैसला लिया गया. इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग का काम पूरा होने के बाद अब पार्टी ने तीन बड़े चेहरों को उम्मीदवारों के नाम तय करने का टास्क दिया है. पार्टी की तीन घंटे तक चली हाई लेवल मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया. जेडीयू ने पार्टी के तीन बड़े चेहरों को ये जिम्मेवारी सौंपी है. चुनाव से पहले पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक फरवरी में होगी.

गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ही  मुख्य चुनाव आयुक्त पटना पहुंचे थे चुनाव की तैयारियों क जायजा लेने के लिए. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत की . चुनाव आयोग की टीम बैठक कर लौटी और आज JDU की राष्ट्रिय पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई. बैठक में कई और भी मुद्दों को लेकर चर्चा हुई, जिसपर पार्टी 28 फरवरी की बैठक में फैसला लेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.