City Post Live
NEWS 24x7

खत्म होगा बिजली का दुरूपयोग, प्रिपेड बिल योजना पर काम कर रही सरकार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

खत्म होगा बिजली का दुरूपयोग, प्रिपेड बिल योजना पर काम कर रही सरकार

सिटी पोस्ट लाइवः बिजली के दुरूपयोग को खत्म करने के लिए बिहार सरकार प्रिपेड बिल योजना पर काम कर रही है। प्रिपेड बिल का मतलब यह है कि आपको जितनी बिजली की जरूरत है उतनी हीं बिजली आप ले सकते हैं। मोबाइल की तरह आपको अपने घर की बिजली को रिचार्ज कराना होगा। जाहिर है जब प्रिपेड बिल के तर्ज पर आप रिचार्ज कराकर बिजली का उपभोग करेंगे तो उसका दुरूपयोग तो नहीं करेंगे, या अनावश्यक तरीके से बिजली की बर्बादी नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग या बिल जमा करने के झंझट से मुक्त करने की दिशा में काम हो रहा है. केंद्र सरकार से पहले बिहार सरकार प्रीपेड बिल पर काम शुरू कर चुकी है. तीन साल लगेंगे, फिर लोगों को इसका फायदा मिलने लगेगा. उपभोक्ता मोबाइल की तरह आवश्यकता के अनुसार रिचार्ज करा बिजली का उपयोग कर सकेंगे.

मुख्यमंत्री जिले के सिहौल में शनिवार को 400 केवी पावरग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में बिजली बिल की गड़बड़ी कोई नयी समस्या नहीं है. बोर्ड के समय से ही गलत बिजली से लोगों की परेशानी बनी हुई है. कंपनियों को जिम्मा देने के बाद भी परेशानी बनी रही, तो मैंने विभाग को प्रीपेड बिल पर काम करने का निर्देश पूर्व में दे दिया था. अब केंद्र भी इस योजना पर काम कर रहा है. सीएम ने कहा कि बिजली का उपभोग करने के साथ लोगों को बिजली की बचत पर भी ध्यान देना होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.