नीतीश कुमार पार्टी के नेताओं के साथ कर रहे हैं लोकसभा चुनाव पर मंथन
JDU के इस महामंथन में सीएम नीतीश के साथ साथ चुनावी रणनीतिकार PK भी हो रहे हैं शामिल
नीतीश कुमार पार्टी के नेताओं के साथ कर रहे हैं लोकसभा चुनाव पर मंथन
सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा चुनाव की तैयारी पर आज जेडीयू का मंथन चल रहा है. राजधानी पटना में एक अणे मार्ग पर आज JDU की बड़ी बैठक हो रही है. वैसे तो JDU नेता श्याम रजक इसे पार्टी की हर तीन महीने पर होनेवाली एक रूटीन बैठक बता रहे हैं. लेकिन चुनाव सामने है इसलिए इस बैठक को चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर चर्चा हो रही है.
गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त पटना पहुंचे थे चुनाव की तैयारियों क जायजा लेने के लिए. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत की . चुनाव आयोग की टीम बैठक कर लौटी और अज JDU की राष्ट्रिय पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है. ऐसा मन जा रहा है कि आज की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर और चुनावी मुद्दों को लेकर विचार मंथन होगा. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज हो रही इस JDU की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली से केसी त्यागी भी पहुँच चुके हैं. केसी त्यागी ने कहा कि बैठक में चुनाव पर तो चर्चा होगी ही .लेकिन क्या क्या चर्चा हुई ये तो बैठक के बाद ही पता चल पायेगा.
इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर बैठक में मौजूद हैं.बैठक में लोकसभा चुनावों के एजेंडा और मुद्दों को लेकर चर्चा हो रही है. साथ ही साथ सीट बंटवारे और कैंडीडेट्स के चयन को लेकर भी मंथन किया जाएगा.JDU की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी महागठबंधन के रैली पर भी कहा कि उसे कोई महत्वपूर्ण नहीं मानता. मगर ममता बनर्जी महागठबंधन में पीएम पद की एक और दावेदार नजर आती हैं.
Comments are closed.