BJP अब करेगी ‘शत्रु’ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई, रूडी ने दिया संकेत
सिटी पोस्ट लाइव : कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली में शामिल होने और PM मोदी के खिलाफ आग उगलने के बाद बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई की संभावना बहुत बढ़ गई है.गौरतलब है कि विपक्ष की इस रैली में शत्रु केवल शामिल ही नहीं हुए बल्कि अपने भाषण में उन्होंने मोदी सरकार पर राफेल, नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर तीखे हमले भी किए. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर प्रशंसा करने के साथ खुद को बागी भी करार दे दिया.
पटना साहिब से बीजेपी सांसद के इस एक्शन को बीजेपी नेताओं ने पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन करार दिया है और उनके विरुद्ध कार्रवाई के संकेत दिए हैं.बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा के अनुशासनहीनता का पार्टी संज्ञान ले चुकी है और आने वाले समय में इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा बहुत बढ़ गई है. मैं ऐसे लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकता. लेकिन यह जरूर कहना चाहता हूं कि यह पार्टी और जनता के विश्वास को धोखा देने का काम है.
रूड़ी ने कहा कि ये लोग बीजेपी सांसद के नाम पर मिलने वाली सुविधाओं का लुत्फ भी लेते रहना चाहते हैं और दूसरे सम्मेलनों में भी शामिल होते हैं.गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी के यूनाइटेड इंडिया रैली में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में कुछ हफ्ते रह गए हैं. अब फिर से वादों का दौर शुरू हो जाएगा. जो वादे किए थे अगर उन पर सवाल किया जाए तो अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा उठा दिया जाएगा.शत्रु ने अपने को देश का चौकीदार बताने वाले PM मोदी को चोर तक बता दिया है.सूत्रों के अनुसार अब उनके खिलाफ पार्टी कारवाई की तैयारी कर रही है ताकि और कोई दूसरा इस तरह की अनुशासनहीनता दिखाने की हिम्मत नहीं कर पाए.
Comments are closed.