City Post Live
NEWS 24x7

पारा शिक्षकों के आंदोलन को कुचलने के लिए रघुवर सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी : कांग्रेस प्रवक्ता

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पारा शिक्षकों के आंदोलन को कुचलने के लिए रघुवर सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी : कांग्रेस प्रवक्ता

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कांग्रेस ने कहा कि पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से अपने अधिकारों के लिए हड़ताल पर चल रहे पारा शिक्षक को रघुवर सरकार ने चुनावी लॉलीपाप थमा दिया है। बीते चार साल में भाजपा सरकार इनके लिए कभी गंभीर नहीं रही।कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजयनाथ शाहदेव ने शनिवार को कहा कि पारा शिक्षकों के आंदोलन को कुचलने के लिए रघुवर सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस पर भाजपा की सरकार ने आंदोलनरत शिक्षकों को बुरी तरह पीटकर निरंकुशता का परिचय दे दिया था। रघुवर सरकार के तानाशाही रवैये के कारण झारखंड के नौनिहालों का दो महीनों से पठन-पाठन ठप रहा। शाहदेव ने कहा कि अल्पसंख्यक मिशनरी संस्थाओं को भाजपा सरकार लगातार प्रताड़ित कर रही है जबकि ये संस्थाएं झारखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य और मानव सेवा को लेकर दशकों से उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। शाहदेव ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य के आदिवासियों के रक्षा-कवच सीएनटी और एसपीटी एक्ट में बेवजह संशोधन कर उन्हें जमीन से बेदखल करके अडानी जैसे उद्योगपतियों को बसाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड में भूख से लगातार हो रही मौतों के बीच रघुवर सरकार ने अपने प्रचार में 350 करोड़ रुपये फूंक दिए। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को 4000-4000 रुपए की नौकरी के लिए दूसरे राज्यों में भेजकर रघुवर सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.