सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार इस समय अपने चरम पर है। चुनाव प्रचार का आखिरी दौर जैसे-जैसे पास आता जा रहा है वैसे ही पार्टियांं आक्रामक होती जा रही है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में ताबड़तोड़ चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक आज कर्नाटक के टुमकुर, गडग, शिमोगा और मंगलुरू में प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक में अपने 5 दिवसीय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी कुल 21 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
टुमकुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,’कांग्रेस हर चुनाव में गरीब, गरीब, गरीब करती है। कांग्रेस सिर्फ यही माला जपकर हमेशा से चुनाव जीतने की कोशिश करती रही है। कांग्रेस के लीडर जिन्हें हरा मिर्च-लाल मिर्च नहीं पता। आलू से सोने की बात करते हैं, वे भी आज किसान की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों ने दुनिया के बाजारों में कृषि उत्पादों को भेजा होता तो किसानों की यह हालत न होती। किसानों का राग अलापने वाली कांग्रेस पार्टी ने कुछ किया होता तो मेरा किसान मिट्टी में से सोना पैदा करके दे देता। कांग्रेस हर चुनाव में गरीब- गरीब का माला जपती है, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ देश के किसानों को कर्ज में डूबाने का काम किया है।
Comments are closed.