कन्हैया कुमार का नरेन्द्र मोदी पर हमला,कहा -“आपत्तिजनक भाषा के जनक हैं पीएम मोदी”
सिटी पोस्ट लाइव – जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष एवं युवा राजनीति का नया चेहरा कन्हैया कुमार एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. कन्हैया कुमार ने इस बार पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला किया है. कन्हैया कुमार ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि -“राजनीति में अगर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया जा रहा है तो इसके जनक स्वयं प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह हैं.”
उन्होंने कहा कि -“भले ही भाजपा के लोग अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करें, लेकिन विपक्ष को इससे परहेज करना चाहिए.” बता दें कन्हैया कुमार का यह बयान हरिप्रसाद के अमित शाह पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर है. वहीँ कन्हैया ने बीके हरिप्रसाद के बयान को दुर्भग्यपूर्ण बताया है. लेकिन उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अमित शाह के द्वारा एक बयान दिया गया था जिसमें उन्होंने विपक्षी पार्टियों की तुलना सांप और नेवले से की थी. फिर भी कांग्रेस नेता हरिप्रसाद को ऐसी टिप्पणी करने से परहेज करना चाहिए. आपको बता दें कि -“बीके हरिप्रसाद ने अमित शाह को स्वाइन फ्लू होने को ‘सूअर का जुकाम’ बताया था और कहा था कि कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करेंगे तो और भी गंभीर बीमारियां होंगी.”
इसके साथ ही कन्हैया कुमार ने भाजपा के लोगों को नफरत फैलाने वाला करार दिया और कहा कि -“इन्हें हंसी-मजाक की भाषा पसंद नहीं है.” कन्हैया ने वर्तमान राजनीति में अमर्यादित भाषाओं के प्रयोग को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि -“भले हुई भाजपा के लोग अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करें लेकिन विपक्ष को इससे परहेज करना चाहिए क्योंकि की चर को कीचर से साफ नहीं किया जा सकता.” आपको बताते चलें कि वामपंथी नेता कन्हैया कुमार जेएनयू के पूर्व में अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके ऊपर जेएनयू कैम्पस में आतंकवादी अफजल के वर्षी पर देश-विरोधी नारे लगाने का भी आरोप है. इसके चलते उन्हें जेल भी जाना पडा था .लेकिन इस मामले में दिल्ली पुलिस इतने दिनों से आरोप पत्र दाखिल नहीं की थी. लेकिन चुनाव के पूर्व इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब आरोप पत्र दाखिल किया है. जिसे कन्हैया कुमार केंद्र का राजनीतिक खेल बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्र के दवाब में काम कर रही है.
यह भी पढ़ें – तेजस्वी ने ट्विटर पर लगायी चौपाल,जेडीयू ने कहा -“इस से कुछ नहीं होने वाला”
Comments are closed.