City Post Live
NEWS 24x7

बालिका गृह महा-रेपकांड : ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु की आज कोर्ट में पेशी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बालिका गृह महा-रेपकांड : ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु की आज कोर्ट में पेशी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर के स्वधार केन्द्र से गायब हुई 11 महिलाओं के केस में आज ब्रजेश ठाकुर की सबसे बड़ी राजदार शाइस्ता परवीन उर्फ मधु की कोर्ट में पेशी होगी. ब्रजेश ठाकुर की राजदार माने जानी वाली मधु  मुजफ्फरपुर के सब जज वन के कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखेगी.गौरतलब है कि स्वधार केन्द्र को बालिका गृह चलाने वाली संस्था सेवा संकल्प एवं विकास समिति ही चलाती थी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मधु संभालती थी.

दरअसल अधिकारियों ने स्वधार केन्द्र में रहने वाली 11 महिलाओं के लापता होने के बाद महिला थाना में इस मामले का केस जुलाई, 2018 में दर्ज कराया था.  जांच कर रही पुलिस ने बालिका गृह कांड में सीबीआई द्वारा चार्जशीट की गई शाइस्ता परवीन उर्फ मधु को स्वधार गृह केन्द्र में रिमांड पर लिया था.गौरतलब है कि फिलहाल न्यायिक हिरासत में रह रही मधु को पुलिस ने रिमांड पर लेकर स्वधार केन्द्र के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई है. पुलिस के प्रारंभिक जांच पड़ताल में स्वधार केन्द्र के संचालन को लेकर मधु की भूमिका का सुराग लगा है. पुलिस जल्द ही स्वधार गृह मामले में भी चार्जशीट करने की तैयारी में है.

 19 दिसंबर को सीबीआई ने जो चार्जशीट दायर की है उसमें शाइस्ता परवीन उर्फ मधु के बारे में कई खुलासे किए गए हैं. चार्जशीट के अनुसार मधु शेल्टर होम केस के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की खास राजदार थी और एनजीओ सेवा संकल्प और विकास समिति के प्रबंधन से जुड़ी थी.आज कोर्ट में पेशी के दौरान वो क्या बयान देती है, इसके ऊपर सबकी नजर टिकी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.