मैंने बेगूसराय सीट पर कभी अपनी उम्मीदवारी नहीं ठोकी – कन्हैया कुमार
सिटी पोस्ट लाइव – जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष एवं युवा राजनीति का नया चेहरा कन्हैया कुमार ने उन तमाम सवालों एवं अटकलों पर विराम लगा दिया है जिसमे उन्हें बेगुसराय का भावी लोकसभा उम्मीदवार बताया जाता है. कन्हैया ने कहा है कि -“उन्होंने कभी भी बेगूसराय सीट से अपनी दावेदारी प्रस्तुत नहीं की है. उनका यहां से चुनाव लड़ना या न लड़ना सब भविष्य की बाते हैं.”
उनका साफ़ कहना था कि जब मैंने अपनी दावेदारी ही नहीं की है तो फिर स्वीकार या अस्वीकार करने की बात कहां से आती है. हम अभी जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं और जनमानस से संवाद के माध्यम से लोगों की परेशानियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि -“वर्तमान सरकार फ्रस्ट्रेशन में काम कर रही है और इसी वजह से मुझ पर चुनाव से ठीक पहले चार्जशीट दाखिल की गई है.” उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक ना मेरे वकील को और ना ही मुझे चार्जशीट की कॉपी मुहैया कराई गई है. मुझे सिर्फ मीडिया के माध्यम से ही चार्जशीट दाखिल होने की खबर मिली है. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि दिल्ली पुलिस शुरू से ही राजनीतिक दवाब में काम कर रही है. कन्हैया कुमार ने कहा कि एक फेक ट्विटर आईडी पर किए गए ट्वीट के बाद ही दिल्ली पुलिस ने मेरे ऊपर जेएनयू में मामला दर्ज किया था.
आपको बताते चलें कि वामपंथी नेता कन्हैया कुमार जेएनयू के पूर्व में अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके ऊपर जेएनयू कैम्पस में आतंकवादी अफजल के वर्षी पर देश-विरोधी नारे लगाने का भी आरोप है. इसके चलते उन्हें जेल भी जाना पडा था .लेकिन इस मामले में दिल्ली पुलिस इतने दिनों से आरोप पत्र दाखिल नहीं की थी. लेकिन चुनाव के पूर्व इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब आरोप पत्र दाखिल किया है. जिसे कन्हैया कुमार केंद्र का राजनीतिक खेल बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्र के दवाब में काम कर रही है.
यह भी पढ़ें – तेजस्वी यादव ने अमित शाह के लिए जो लिखा है, बीजेपी को थैंक्यू बोलना चाहिए!
Comments are closed.