City Post Live
NEWS 24x7

लोकसभा और विधानसभा के लिए चुनावी वर्ष : दिनेश उरांव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

लोकसभा और विधानसभा के लिए चुनावी वर्ष : दिनेश उरांव

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने सदन में अपने प्रारंभिक संबोधन में कहा कि मौजूदा वर्ष लोकसभा के साथ-साथ इस विधानसभा सदस्यों के लिए भी चुनाव का वर्ष होने जा रहा है। उरांव ने कहा कि चुनावी वर्ष में भी उर्जा हमारे भीतर संचित रह सकी तो इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हम अपने मतदाताओं की परीक्षा में शत-प्रतिशत खरे उतरेंगे तथा हमें दोबारा जीत का जनादेश प्राप्त होगा। पिछले 12 जनवरी को युग पुरुष विवेकानंद का जन्मदिवस था, उनका शाश्वत संदेश हमें सदा याद रखना है- उठो, जागो और तब तक आगे बढ़ते रहो जब तक मंजिल या लक्ष्य प्राप्त न हो जाये। उनका यह कथन हममें से प्रत्येक के जीवन का प्रेरणा सूत्र बने, मेरी कामना है। उन्होंने कहा कि वे इसके साथ गुरु गोविंद सिंह जी के 352वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित प्रकाश उत्सव के क्रम में यही कामना करते हैं कि भारतीय मनीषा के ऐसे गुरुओं के जीवन से उद्घाटित प्रकाश सभी को हमेशा आलोकित करता रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चौथी विधानसभा के कार्यकाल का यह अंतिम वर्ष है और इस दृष्टिकोण से इस विधानसभा के कार्यकाल का यह अंतिम बजट सत्र भी होगा। इस दृष्टि से यह कहा जा सकता है कि यह एक ऐसा अवसर है, जब इस सरकार के संपूर्ण कार्यकाल के मूल्यांकन का मौका सदस्यों को मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सदस्य इस अवसर का सार्थक उपयोग करेंगे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.