City Post Live
NEWS 24x7

मुंगेर पहुंचेगे अनंत सिंह, गाड़ियां हजार होंगी, न जाने किसकी जीत-हार होगी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुंगेर पहुंचेगे अनंत सिंह, गाड़ियां हजार होंगी, न जाने किसकी जीत-हार होगी

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में एक बाहुबली नेता के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले मोकामा के विधायक अनंत सिंह की कहानियां भी अनंत हीं हैं। वाया जदयू राजनीति में एंट्री लेने वाले अनंत सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव मंें जेडीयू के सबसे बड़े दुश्मन साबित होने वाले हैं। नीतीश कुमार की उंगली थामकर राजनीति में प्रवेश करने वाले अनंत सिंह कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी कहे जाते रहे और उनके बेहद करीबी ललन सिंह के भी अनंत बेहद करीबी रहे लेकिन वक्त बदला तो रिश्तों में भी बदलाव आया। अनंत सिंह और ललन सिंह के बीच रिश्ते तल्ख हुए, नीतीश कुमार से अनंत का मोहभंग हुआ तो एक बड़ा एलान सामने आया। एलान यह कि मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इस एलान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल थी और अब भी है। हलचल इसलिए है क्योंकि मुंगेर नीतीश कुमार के करीब ललन सिंह का जेडीयू से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है तो मुकाबला दिलचस्प भी और कांटे का भी है।

अनंत सिंह कल यानि 18 जनवरी से अपने चुनावी अभियान का आगाज करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि वे गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ मुंगेर पहुंचेगे और अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे। गाड़ियों का काफिला कितना लंबा होगा यह तो कल हीं पता चलेगा लेकिन खबरें आ रही हैं कि हजार गाड़ियांे की संख्या भी हो सकती है। तो जाहिर है अनंत सिंह पूरे लाव-लश्कर के साथ मुंगेर पहंुचने वाले हैं और चुनाव प्रचार की शुरूआत करने वाले हैं। आज अनंत सिंह पटना साहिब स्थित गुरूद्वारा गये और जीत का आर्शिवाद मांगा।गुरूद्वारा पहुंचे अनंत सिंह ने कहा कि कांग्रेस से टिकट फाइनल है, कांग्रेस के टिकट पर हीं मुंगेर का लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और जनता से वोट मांगूगा। आमलोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहने का वादा करूंगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.