तेजस्वी ने नीतीश को दी क्लीन चीट-‘बिहार की घटनाओं के लिए बीजेपी दोषी!
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर अक्सर हमलावर रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने क्या सीएम नीतीश कुमार को क्लीन चीट दे दी है। क्या बिहार में होने वाली घटनाओं को लेेकर वे सिर्फ बीजेपी को दोषी मानते हैं? यह सवाल इसलिए क्योंकि तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया है और अपने ट्वीट में लिखा कि जेडीयू अब बीजेपी चला रही है और नीतीश की उनकी हीं पार्टी में नहीं चलती जेडीयू में भी फैसले अमित शाह हीं लेते हैं इसलिए बिहार मंे अपराध और माॅब लिंचिंग की घटनाएं हो रही है। तेजस्वी के अंग्रेजी में किये इस ट्वीट को अगर हिन्दी में समझें तो मतलब यही निकलते हैं कि तेजस्वी बिहार की घटनाओं के लिए बीजेपी को दोषी मानते हैं। हांलाकि अगर सियासत की भाषा में इस ट्वीट को समझने की कोशिश करें तो इसके अलग-अलग मतलब हो सकते हैं लेकिन इस ट्वीट के बाद जो वाजिब सवाल हैं हमारी खबर उसी पर आधारित है। सवाल यही है कि अगर तेजस्वी यादव बिहार की घटनाओं के लिए बीजेपी को दोषी मानते हैं तो क्या नीतीश कुमार के लिए यह क्लीन चीट है? क्या नीतीश के प्रति तेजस्वी की यह नरमी है?
Finally Nitish Kumar admits that JDU is advanced version of BJP therefore he is giving all important organisational posts except him to the people chosen by Sh. Amit Shah.
Hope now you understand,Why Mob Lynchings & State Sponsored Crimes have become a routine practice in Bihar?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 16, 2019
सवाल कई हैं और जवाब स्पष्ट नहीं है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि जदयू अब बीजेपी का दूसरा रुप हो गई है. और अमित शाह के इशारे पर जदयू के सभी महत्वपूर्ण पदों पर नेताओं की नियुक्ती की जा रही है. तेजस्वी की ट्वीट के मायने को समझा जाए तो वो सीधे तौर पर यह आरोप लगा रहे हैं कि अमित शाह के इशारे पर जदयू पार्टी काम कर रही है.
Comments are closed.