City Post Live
NEWS 24x7

‘यूपी में चल रहा है सकर्स, हाथी साइकिल पर बैठा, जोकर हैं ताली बजा रहे तेजस्वी’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

‘यूपी में चल रहा है सकर्स, हाथी साइकिल पर बैठा, जोकर हैं ताली बजा रहे तेजस्वी’

सिटी पोस्ट लाइवः यूपी में सपा-बसपा की गठबंधन हुआ है। इस दोस्ती पर न सिर्फ बीजेपी के अंदरखाने बल्कि देश की राजनीति में हलचल है। हलचल इसलिए भी है क्योंकि इस दोस्ती की वजह से बीजेपी यूपी में फूलपूर और सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर का उपचुनाव हार चुकी है। इसके बाद इस दोस्ती को एक सफल प्रयोग माना गया और फिर ठीक 2019 के पहले एलान करके मायावती और अखिलेश यादव साथ आ गये। बीजेपी ने इस दोस्ती को सर्कस करार दिया है और राजद नेता तेजस्वी यादव को जोकर बता दिया है। बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट किया और लिखा कि-‘हाथी जब साइकिल पर बैठ जाता है उसे सर्कस कहते हैं, और जो उस स्टेज पर सबसे ज्यादा ताली बजाता है उसे जोकर कहते हैं, अब समझ लीजिए ये जोकर कौन है।’ मंगल पांडेय के इस ट्वीट के बाद जाहिर है बिहार की राजनीति गरमाएगी।

आपको बता दें कि जब मायावती और अखिलेश यादव ने एक साथ आने का एलान किया तो राजद नेता तेजस्वी यादव यूपी के लखनऊ मे बसपा सुप्रीमो मायावती का पैर छूकर आर्शिवाद लिया था। वे सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिले थे और इस दोस्ती के लिए मायावती और अखिलेश यादव को धन्यवाद कहा था। मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने लखनऊ में प्रेस काॅन्फ्रेंस भी की थी और कहा था कि इस दोस्ती के बाद यह तय हो गया है कि यूपी-बिहार में बीजेपी को दस सीटें भी नहीं मिलेगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि पिता लालू प्रसाद भी यही चाहते थे। अखिलेश यादव और मायावती की दोस्ती यूपी में बीजेपी और एनडीए के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन है। इसके बाद तेजस्वी यादव बीजेपी के निशाने पर आ गये हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.