City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस के चूड़ा-दही भोज में शामिल होंगे बड़े चेहरे, महागठबंधन में होगी मिठास भरने की कोशिश !

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कांग्रेस के चूड़ा-दही भोज में शामिल होंगे बड़े चेहरे, महागठबंधन में होगी मिठास भरने की कोशिश !

सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार को जदयू के चूड़ा-दही भोज में जहां एनडीए के बड़े चेहरे शामिल हुए तो वहीँ मंगलवार को कांग्रेस के चूड़ा दही भोज में महागठबंधन एकजुटता का प्रमाण पेश करेंगे. बता दें आज कांग्रेस ने चूड़ा-दही कार्यक्रम का आयोजन किया है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में चूड़ा दही भोज का आयोजन कर रही है. भोज में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. जाहिर है कि इस कार्यक्रम में महागठबंधन के चेहरे शामिल होंगे. इतना ही नहीं इस भोज में चूड़ा दही भोज में NDA के खिलाफ आगामी चुनाव की रणनीति भी तैयार की जाएगी. बता दें सोमवार को नेता पर्तिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के भीतर की कलह पर कहा था कि इन मतभेदों का आगामी चुनाव पर फर्क नहीं पड़ेगा. हम सभी भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर उन्हें हराएंगे. हम सभी की प्राथमिकता है एनडीए को सत्ता से बेदखल करना.

जाहिर है आज के चूड़ा दही भोज में अंदरूनी कलह और सीटों को लेकर साथी पार्टियों के मन में जो कर्वाहट है उसे मिठास में बदला जायेगा. हालांकि इस भोज में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की कमी जरुर खलेगी. राजद को उम्मीद थी कि लालू यादव इस साल चूड़ा दही भोज में जरुर घर वापस आयेंगे. लेकिन उनकी जमानत याचिका ख़ारिज हो गई. जिसका परिणाम रहा कि जदयू खेमे में चूड़ा दही की धूम और लालू आवास पर सन्नाटा रहा. जाहिर है आगामी चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है. ऐसे में लालू यादव की कमी राजद को सताने लगी है. वही दूसरी ओर सीटों को लेकर अबतक कोई फैसला नहीं हुआ है. हालांकि कुछ दिनों पहले महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी ने कहा था कि सीटों पर मकर संक्रांति के बाद फैसला होगा. देखना है ये चूड़ा दही भोज महागठबंधन में कितनी मिठास भरता है,

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.