‘मोदी सरकार में नौकरी नहीं चाकरी मिलती है, विदा करने के लिए तैयार हैं देश के युवा’
सिटी पोस्ट लाइवः सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को हटाये जाने के मामले में विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर है। सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाये जा रहे हें। अब यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने ट्वीट किया कि-‘ सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को हटाकर सरकार की चाकरी करने वाले जज को हटाने का प्रस्ताव देकर मोदी जी ने युवाओं को संदेश दिया है कि इनकी सरकार में नौकरी नहीं चाकरी मिलती है। अब देश के युवा भी इनको विदाई का संदेश देने के लिए तैयार हैं’। जाहिर है मायावती केन्द्र सरकार पर आक्रामक हैं और चुनावी मौसम में बीजेपी और केन्द्र सरकार पर अपना आक्रमण तेज कर दिया है।
इससे पहले दूसरी विपक्षी पार्टियां भी आलोक वर्मा के मामले में केन्द्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाती रही हैं। आपको बता दें कि यूपी में सपा-बसपा की दोस्ती से 2019 के लिए बीजेपी की राह को मुश्किल माना जा रहा है और मायावती और अखिलेश यादव यूपी में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी मुश्किल हैं।
Comments are closed.