लालू का ट्वीट-‘संभलिएगा आपके बच्चों को प्राण देने के लिए फिर उकसाया जाएगा
सिटी पोस्ट लाइवः चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जा चुके लालू प्रसाद यादव इन दिनों बीमार हैं और रोज-रोज की नयी बीमारियों ने उन्हें खासा परेशान कर रखा है। झारखंड हाईकोर्ट से उनकी जमानत की अर्जी खारिज हो गयी बावजूद इसके वे इन मुश्किलों से बेपरवाह अपने चिर-परिचित अंदाज में अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला कर रहे हैं। लालू ने एक ट्वीट किया है और लोगों को भ्रम और अफवाहों से बचने की सलाह दी है। लालू ने लिखा कि-‘ देश की जनता से विनम्र अपील है कि चुनावों का समय आ गया है, जिनकी राजनीति नफरत पर टिकी है वो लोग विभिन्न प्रकार के भय दिखाकर अथवा भ्रम व अफवाह फैलाकर आपके बच्चों तथा युवाओं को उनके प्राण की आहुति देने के लिए शब्दाम्बरों के द्वारा उकसाएंगे’। उन्होंने आगे कहा, ‘‘आपके बच्चे आपस में इंसानियत भूल गाय, गोबर और पाखंड के नाम पर एक दूसरे को मर मार जीवन बर्बाद कर रहे होंगे तथा उन ढोंगी जुमलेबाजों के बच्चे अच्छे स्कूल कॉलेजों में अपना भविष्य गढ रहे होंगे.’’
देश की जनता से विनम्र अपील है कि चुनावों का समय आ गया है, जिनकी राजनीति नफरत पर टिकी है वो लोग विभिन्न प्रकार के भय दिखा कर अथवा भ्रम व अफ़वाह फैलाकर आपके बच्चों तथा युवाओं को उनके प्राण की आहुति देने के लिए शब्दाडम्बरों के द्वारा उकसायेंगे। pic.twitter.com/mLHTSChDkl
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 13, 2019
देश की जनता से विनम्र अपील है कि चुनावों का समय आ गया है, जिनकी राजनीति नफरत पर टिकी है वो लोग विभिन्न प्रकार के भय दिखा कर अथवा भ्रम व अफवाह फैलाकर आपके बच्चों तथा युवाओं को उनके प्राण की आहुति देने के लिए शब्दाडम्बरों के द्वारा उकसायेंगे। आरजेडी प्रमुख ने कहा, ‘‘अतः सभी माता-पिता से निवेदन है कि स्वयं तथा अपने बच्चों को ऐसे भ्रामक प्रचार और अफवाहबाज संघों से सतर्क एवं सावधान रखें. शुरूआत उत्तर प्रदेश और बिहार से हो चुकी है
Comments are closed.