City Post Live
NEWS 24x7

अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर, रंगदारी नहीं देने पर कि दिनदहाड़े गोलीबारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर, रंगदारी नहीं देने पर कि दिनदहाड़े गोलीबारी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. लगातार अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसपर पुलिस लगाम लगाने में असफल और लाचार साबित हो रही है. वहीं एकबार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. ताजा मामला पटना  जिले के सटे बिहटा थानाक्षेत्र का है, जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने एक टिंबर दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. दरअसल दो दिन पूर्व बिहटा खगौल मार्ग पर स्थित छोटे लाल की टिम्बर दुकान पर चार की संख्या में अपराधी आये थे और 7 लाख की रंगदारी मांगी थी. साथ ही उज्जवल नाम के शख्स ने भी वाट्सअप कॉलिंग कर रंगदारी मांगी थी. 

जिसके बाद छोटे लाल ने इसकी शिकायत बिहटा थाना में दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की गईं. इधर रंगदारी नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने आज सुबह में छोटे लाल की दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. बाइक सवार अपराधियों की फायरिंग करते हुए तस्वीर वहाँ लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी है.

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वही दानापुर एएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर लिए जाने का आश्वासन दिया है. वहीं टिम्बर दुकान के मालिक और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है. गौरतलब है अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम देने से तनिक नहीं हिचकिचाते.

बिहटा से निशांत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.