City Post Live
NEWS 24x7

फीका पड़ा त्यौहार, दुसरे साल भी मकर सक्रांति नहीं मनायेगा राजद परिवार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

फीका पड़ा त्यौहार, दुसरे साल भी मकर सक्रांति नहीं मनायेगा राजद परिवार

सिटी पोस्ट लाइव– वैसे तो इन दिनों बिहार के राजनीति का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां अपनी –अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकने में लगी हैं. चारो तरफ इसी की चर्चा हो रही है लेकिन इसी बीच मकरसंक्राति का भी पर्व है. बिहार में मकरसंक्राति की बात हो और लालू प्रसाद यादव की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है. क्योकि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के सरकारी आवास पर चूड़ा-दही का आयोजन होता रहा है. जिसमे सभी कार्यकर्ता से लेकर नेता तक इसका आंनद लेते रहे हैं. परंतु इस बार लालू यादव को कोर्ट से बेल न मिलने के कारण राजद ने इसका आयोजन नहीं करने का  फैसला लिया है.

इस बात की पुष्टि शनिवार को बिहार की पूर्व सीएम और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने की. दो साल में ये लगातार दूसरा मौका है जब राजद मकर संक्रांति का भोज आयोजित नहीं कर रहा है. पिछले साल यानि 2018 में भी लालू की पार्टी ने भोज आयोजित नहीं किया था. लालू खुद चूड़ा-दही के शौकीन हैं और वो हर साल पार्टी के कार्यकर्ताओं को भोज देते थे.

दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी जेडीयू इस भोज की तैयारी जोर-शोर से कर रहा है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मकर संक्रांति  दिन पटना स्थित आवास पर एनडीए के घटक दलों के लिए चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि -“चूड़ा-दही के भोज पर एनडीए के सभी नेताओं, मंत्रियों और सांसदों को आमंत्रण दिया गया है. इस भोज में सीएम नीतीश कुमार, सुशील मोदी, रामविलास पासवान सहित सभी एनडीए के कई नेता शामिल होंगे.  आपको बता दें कि चूड़ा –दही का आयोजन बिहार में लगभग सभी पार्टियां करती हैं. जिसमे नेता के साथ जनता भी इसका आनंद लेते  है. इस आयोजन के जरिये कई विरोधी खेमें के नेताओं का मिलन भी देखा जाता है.

यह भी पढ़ें – “यह कैसा सुशासन है,जहां कानून नाम की कोई चीज नही है”- राबड़ी देवी

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.