“यह कैसा सुशासन है,जहां कानून नाम की कोई चीज नही है”- राबड़ी देवी
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में बहार है अपराधियों कि सरकार है. रोज हत्याएं हो रही है. बहू- बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है. फिर भी सुशासन की यह कैसी सरकार है. ये बातें बिहार कि पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कही. राबड़ी देवी ने शनिवार को कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुका है और कानून का इकबाल खत्म हो गया है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है.
गया में हुए हत्याकांड की घटना का जिक्र करते हुए राबड़ी ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. सीबीआई निदेशक से जुड़े मामले पर राबड़ी ने कहा कि आलोक वर्मा के इस्तीफे से जुड़े मामले को पूरा देश देख रहा है. देश की जनता ये देख रही है केंद्र सरकार ने किस तरह से CBI को तमाशा बना दिया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई जैसी स्वायत संस्था को भी भाजपा ने पिंजड़े का तोता बना दिया है. लालूजी को किस तरह से झूठे आरोप लगाकर फंसाया गया है यह सभी बिहार की जनता देख रही है. राबड़ी ने कहा कि ऐसे वक्त में अब देश की जनता को सोचना चाहिए कि उन्हें क्या करना है. संविधान आज खतरे में है.ऐसे में जनता कैसे सुरक्षित रहेगी.
आपको बता दें कि बिहार में इन दिनों हत्याओं का सिलसिला काफी बढ़ गया है. व्यवसायियों की हत्या भी लगातार जारी है. लोग अब अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं.
Comments are closed.